नेशनल हेराल्ड मामले में द्वेष पूर्ण नीति अपना रहा केंद्र
बक्सर : बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के विरोध नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.धरना की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने की. जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. इस मौके पर तथागत हर्षवर्द्धन ने कहा कि सुब्रह्मन्यम स्वामी द्वारा लगाये गये […]
बक्सर : बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के विरोध नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.धरना की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने की. जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया.
इस मौके पर तथागत हर्षवर्द्धन ने कहा कि सुब्रह्मन्यम स्वामी द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. इस मौके पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने केंद्र सरकार की जन विरोधी और तानाशाही रवैये की भर्त्सना की. वहीं, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार पर लगाये गये सभी आरोप हमेशा बेबुनियाद साबित होते रहे हैं. केंद्र सरकार तनाशाह रवैया अपना रही है, जो नहीं चलनेवाला है. धन्यवाद ज्ञापन महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष साधना पांडेय ने की. वहीं, कार्यक्रम में राजर्षि राय, विनय सिंह,कमलेश सिंह, अनिल त्रिवेदी, शैल देवी,सुरेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.