दिवंगत अधिवक्ता की लगेगी मूर्ति

बक्सर (कोर्ट) : दिवंगत अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा की प्रतिमा बक्सर के व्यवहार न्यायालय में लगाऊंगा, लेकिन इसके लिए जमीन का चुनाव करना होगा. उक्त बातें डुमरांव के विधायक ददन पहलवान ने मंगलवार को बार भवन में कहीं. उन्होंने कहा कि हम आपके नेता नहीं हैं नौकर हैं-चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:10 AM

बक्सर (कोर्ट) : दिवंगत अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा की प्रतिमा बक्सर के व्यवहार न्यायालय में लगाऊंगा, लेकिन इसके लिए जमीन का चुनाव करना होगा. उक्त बातें डुमरांव के विधायक ददन पहलवान ने मंगलवार को बार भवन में कहीं. उन्होंने कहा कि हम आपके नेता नहीं हैं नौकर हैं-चौकीदार हैं. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे अपराध में कम उम्र के युवक ज्यादा दिखायी दे रहे हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान रखना जरूरी होगा.

उन्होंने कहा कि बक्सर के सांसद ने बक्सर को मिनी काशी बनाने का वादा किया था, लेकिन पूरे बक्सर को नरक बना दिया है. उन्होंने कहा कि सांसद को अपने फंड से अधिवक्ताओं के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपये की राशि तत्काल मुहैया करानी चाहिए. डुमरांव राज परिवार के बारे में उन्होंने कहा कि डुमरांव राज परिवार का योगदान बहुत रहा है.

महाराजा कॉलेज, राज उच्च विद्यालय, प्रताप सागर अस्पताल, कई बालिका विद्यालय इस बात का जीता जागता उदाहरण है. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में बार भवन पहुंचे युवराज चंद्रविजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिवंगत अधिवक्ता की हत्या न्याय की हत्या है. प्रशासनिक असफलता के कारण उनकी हत्या हुई.

अगर प्रशासन उनके आवेदन पर कड़ाई से विचार करता, तो हत्या करनेवाला अभियुक्त पहले से ही जेल में रहता.उन्होंने कहा कि अपने जीवन में पहली बार इस तरह का कोई आंदोलन देखा जिसमें अधिवक्ताओं ने पूरी एकजुटता का परिचय दिया. वहीं, कुमार शिवांग विजय सिंह ने अपने संबोधन में बार भवन में कहा कि डुमरांव राज परिवार पीड़ित अधिवक्ता के परिजनों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है.

इसके पूर्व युवराज चंद्रविजय सिंह को बार एसोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर ने शाल से सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने दिया. इस अवसर पर अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह, शिवजी राय, कृपा शंकर राय, संध्या जायसवाल, डॉ कामोद सिंह, श्रीकांत कुशवाहा, करतार सिंह, जालिम सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version