पेज वन के लिए प्रस्तावित खबर

पेज वन के लिए प्रस्तावित खबरपलियां गांव की घटना अपराधियाें ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली दहशतदो किसानों के घरों को अपराधियों ने बनाया निशाना, बाल-बाल बचे लोगगोलीबारी से गिरा एक घर का छज्जाबक्सर/राजपुर. राजपुर थाना क्षेत्र के पलियां गांव में बुधवार की रात आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गांव के ही किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:45 PM

पेज वन के लिए प्रस्तावित खबरपलियां गांव की घटना अपराधियाें ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली दहशतदो किसानों के घरों को अपराधियों ने बनाया निशाना, बाल-बाल बचे लोगगोलीबारी से गिरा एक घर का छज्जाबक्सर/राजपुर. राजपुर थाना क्षेत्र के पलियां गांव में बुधवार की रात आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गांव के ही किसान हरिहर पांडेय और हरिशंकर पांडेय के दरवाजे पर पहुंच कर ताबड़तोड़ फायरिंग की और करीब 10 चक्र गोलियां चलायीं. इस घटना से पूरा गांव सहम गया और सभी अपने-अपने घरों में दुबके रहे. इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि हरिहर पांडेय के घर पर चार राउंड और हरिशंकर पांडेय के दरवाजे पर कई राउंड गोली चलायी गयी. संयोग की बात है कि गोली कनपटी से होते हुए निकल गयी और दोनों बाल-बाल बच गये. गोलीबारी से हरिहर पांडेय के घर का छज्जा भी ध्वस्त होकर लटक गया़. इसके बाद किसानों ने राजपुर थाने को घटना की सूचना दी, जिसकी सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ पलियां गांव पहुंचे और शांति व्यवस्था को कायम किया, लेकिन तब तक अपराधी भाग गये थे. विदित हो कि पिछले माह 26 तारीख को गांव के उमाशंकर पांडेय के पुत्र मणिशंकर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की हत्या गोली मारकर की गयी थी, जिसमें अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ था कि इस कांड में कुख्यात अपराधी संतोष पासवान का हाथ था. पुन: इस घटना से भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस घटना को भी संतोष पासवान करा सकता है. सूत्रों का कहना है कि संतोष पासवान की मां की हत्या के बाद लगातार वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version