बक्सर : जिले में बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा ड्रेनेज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य कराया जा रहा है. जिले में प्रोजेक्ट पर 2012 में कंपनी ने अपना काम शुरू किया था, जिसे 2015 में पूरा करना था. विगत चार सालों में डूडा द्वारा नगर में महज 50 प्रतिशत काम पूरा कराया जा सका है. कॉरपोरेशन द्वारा प्रोजेक्ट तो पूरा नहीं किया गया, किंतु कॉरपोरेशन ने नगर को बदसूरत जरूर बना दिया है.
Advertisement
तीन साल बाद मात्र 50 प्रतिशत ही काम
बक्सर : जिले में बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा ड्रेनेज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य कराया जा रहा है. जिले में प्रोजेक्ट पर 2012 में कंपनी ने अपना काम शुरू किया था, जिसे 2015 में पूरा करना था. विगत चार सालों में डूडा द्वारा नगर में महज 50 प्रतिशत काम पूरा कराया जा […]
नाला डालने के बाद क्या करना है : नाला डालनेवाले जगह पर खुदाई के समय गली की जो स्थिति रहती है, उसे काम बाद पुन: उसी स्थिति में करना है, पर अभी भी कई मुहल्लों में खुदाई के बाद मरम्मती नहीं होने से मुहल्लावासी परेशान हैं. डूडा के अधिकारी कमाल राजा ने कहा कि कार्य की मान्यता 2011 में मिल गयी थी, किंतु एनओसी एवं फंड में पैसे की कमी से यह प्रोजेक्ट समय पर तैयार नहीं हो सका. भारत सरकार के अनुसार काम के बाद तुरंत काम कराने से जमीन धंस जायेगी.
इससे समय व धन की बरबादी होती है. इसलिए कॉरपोरेशन द्वारा कार्य के छह माह बाद ही पहले की स्थिति में सड़क व गली का निर्माण करा दिया जाता है. बीच में फंड की कमी के कारण कार्य बाधित हुआ था अब फंड आ गया है. एक साल में प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement