अस्पतालों में चल रहे जिले के थाने

जैसे-तैसे चल रहा काम.डुमरांव अनुमंडल के नैनीजोर ओपी भोजपुर जिले के पंचायत भवन में है स्थापित बक्सर : बक्सर जिले में 16 थाने और आठ ओपी हैं, जिनके सहारे बक्सर जिला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाती है.वैसे तो सभी थानों में संसाधन मौजूद हैं, मगर बक्सर शहर का एक मात्र औद्योगिक थाना जो बड़े क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 2:15 AM
जैसे-तैसे चल रहा काम.डुमरांव अनुमंडल के नैनीजोर ओपी भोजपुर जिले के पंचायत भवन में है स्थापित
बक्सर : बक्सर जिले में 16 थाने और आठ ओपी हैं, जिनके सहारे बक्सर जिला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाती है.वैसे तो सभी थानों में संसाधन मौजूद हैं, मगर बक्सर शहर का एक मात्र औद्योगिक थाना जो बड़े क्षेत्र को नियंत्रित करता है, फिलहाल अपने भवन में न बन कर औद्योगिक क्षेत्र की लीज की जमीन पर वर्षों से संचालित हो रहा है.
इसके अतिरिक्त जिले का महिला थाना भी फिलहाल नगर थाने के एक कमरे में काम कर रहा है. महिला थाने के लिए नया भवन बनाने का काम गोला बाजार स्थित पुराना टाउन थाना परिसर में चल रहा है.
इसी परिसर में अनुसूचित जाति-जनजाति थाना भी चल रहा है, जो फिलहाल किसी तरह काम रहा है. क्योंकि वहां नये भवन का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है.डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में आठ थाने और आठ ओपी थाने हैं, जिसमें से दो थाना और पांच ओपी को अपना भवन नहीं है.किसी तरह किराये के मकान, सरकारी भवन अथवा पंचायत भवन में चल रहे हैं.
डुमरांव अनुमंडल का ही नैनीजोर ओपी का आलम यह है कि इसका कोई भवन नहीं है, बल्कि वर्षों से किसी तरह थाने को चलाया जा रहा है. अव्वल बात यह है कि जिस पंचायत भवन में नैनीजोर ओपी चल रहा है, वह पंचायत भवन भोजपुर जिले के महुआर पंचायत का पंचायत भवन है.
सरकारी अस्पताल में चलता है बगेन थाना : बक्सर अनुमंडल का एक मात्र थाना औद्योगिक थाना, औद्योगिक क्षेत्र की लीज की जमीन पर चल रहा है. यह थाना फिलहाल गोलंबर हादसे के बाद आग से जलाये जाने के कारण पूरी तरह जीर्ण स्थिति में है और किसी तरह थाने को काम चलाऊ स्थिति में चलाया जा रहा है.
थाने के लिए अन्यत्र जमीन ली गयी है, जिस पर निर्माण के बाद थाने को स्थानांतरित किया जायेगा.सूत्र बताते हैं कि थाने को खाली कराने के लिए न्यायालय में मामला भी चल रहा है, मगर विकल्प नहीं रहने के कारण थाना को खाली नहीं किया जा सका है.वहीं, डुमरांव अनुमंडल का मुरार थाना पिछले 35 साल से किराये के मकान में चल रहा है.
जबकि वासुदेवा ओपी बिजली विभाग के मकान के साथ ही किराये पर चल रहा है. बगेन थाना सरकारी अस्पताल में संचालित हो रहा है. तिलक राय का हाता ओपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और डुमरांव महाराज के ग्राम कचहरी भवन में काम चलाऊ व्यवस्था के तहत चलाया जा रहा है.
नया भोजपुर ओपी जो पूर्व में नया भोजपुर चौक स्थित ग्रामीण बैंक के कार्यालय में चलता था, उसे डेढ़ साल पहले पेपर मिल की जमीन में स्थानांतरित किया गया. अभी भी नया भोजपुर ओपी इसी तरह चल रहा है. बासुदेवा ओपी भी किराये के मकान में चल रहा है. वहीं, चक्की ओपी को भी अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हुआ है.चक्की प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ चक्की थाना का भवन बनना है.
क्या कहते हैं डीएसपी
बक्सर डीएसपी शैशव यादव का कहना है कि औद्योगिक थाना के लिए जमीन की व्यवस्था की गयी है और निर्माण के बाद थाने को अपने भवन में लाया जायेगा. विभाग इस पर गंभीरता से कार्य कर रहा है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं कि मुरार थाना के लिए जमीन उपलब्ध हो गयी है और एक करोड़ रुपये का आवंटन भी आ गया है. थाना निर्माण की दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने बताया कि जिले में कई थाने और ओपी अब भी किराये में अथवा सरकारी भवनों में चल रहे हैं. उन थानों के लिए भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार को लिखा जायेगा.
कहते हैं डुमरांव डीएसपी
डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह का कहना है कि उनके अनुमंडल में दो थाने और पांच ओपी भवनहीन हैं, जिसके लिए भवन की तलाश चल रही है. जमीन मिलने के बाद भवन निर्माण का काम कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version