दो स्कूलों में चोरी, एफआइआर

दो स्कूलों में चोरी, एफआइआरबक्सर. दो स्कूलों में सोमवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया और 10 क्विंटल चावल समेत 20 कुरसियां व कई सामान चोरी कर ले गये. नगर थाना पुलिस ने दो मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड के समीप जवाहर मध्य विद्यालय और अमला टोली प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:51 PM

दो स्कूलों में चोरी, एफआइआरबक्सर. दो स्कूलों में सोमवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया और 10 क्विंटल चावल समेत 20 कुरसियां व कई सामान चोरी कर ले गये. नगर थाना पुलिस ने दो मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड के समीप जवाहर मध्य विद्यालय और अमला टोली प्राथमिक विद्यालय में चोरी हुई. चोरी की प्राथमिकी जवाहर मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक सोनी कुमारी जिउत और अमला टोली प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फूलवासो देवी ने दर्ज करायी. संघमित्रा एक्सप्रेस से लैपटॉप उड़ायाबक्सर. संघमित्रा एक्सप्रेस से बंग्लोर सिटी से आरा लौट रहे एक यात्री गौतम कुमार सिंह का लैपटॉप चलती ट्रेन से चुरा कर चोर भागने में सफल हो गये. आरा के रहने वाले गौतम कुमार सिंह ने बक्सर जीआरपी में यह मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बर्थ पर उन्हें नींद आ गयी जिसका फायदा उठाते हुए चोर उनका लैपटॉप लेकर निकल भागे.

Next Article

Exit mobile version