डुमरांव़ : दानापुर में 8 जनवरी को आर्मी रैली बहाली में आवेदकों से नन जूडिसियल स्टांप पर शपथ-पत्र मांगे गये हैं. ऐसे में सैकड़ाें छात्र मंगलवार को अनुमंडल न्यायालय स्थित स्टांप वेंडरों की दुकान पर पहुंचे़ स्टांप वेंडर द्वारा दस रुपये का स्टांप पेपर के बदले 200-250 रुपये की नाजायज मांग पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया़.
हंगामा के बाद स्टांप वेंडर अपनी दुकान बंद कर चलते बने. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया़ छात्रों का आरोप था कि नन जूडिसियल स्टांप की सरकारी दर से इतर विक्रेता मनमानी कीमत मांग रहे हैं. डीसीएलआर अजीत कुमार की मानें तो स्टांप की कमी होने से परेशानी बढ़ी है़ जिला स्तर से 10 रूपये का स्टाप 350 संख्या में मांगी गई है़ जो गुरूवार को छात्रों के बीच दी जायेगी़