फसलों को क्षति पहुंचानेवाली नीलगाय व सूअर मारे जायेंगे

पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी के प्रयास पर सरकार ने लिया संज्ञान क्षेत्र में नीलगाय एवं जंगली सूअरों के आतंक से किसान हैं परेशान ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी उर्फ अनशन बाबा के रूप में प्रसिद्ध वृद्ध नेता के प्रयास को सरकार ने गंभीरता से लिया और फसलों को क्षति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:40 AM

पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी के प्रयास पर सरकार ने लिया संज्ञान

क्षेत्र में नीलगाय एवं जंगली सूअरों के आतंक से किसान हैं परेशान
ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी उर्फ अनशन बाबा के रूप में प्रसिद्ध वृद्ध नेता के प्रयास को सरकार ने गंभीरता से लिया और फसलों को क्षति पहुंचानेवाले वन्य जीव नीलगाय एवं जंगली सूअर को मारने का आदेश एक साल के लिए दे दिया है़
बताते चलें कि पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी 1980 से ही किसानों के हितों की रक्षा के लिए यह लड़ाई लड़ रहे थे़ अनेकों बार इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अनशन पर भी बैठ चुके हैं.
अपने प्रयासों को संज्ञान में लेने के लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है़ विधायक रहते उन्होंने कई बार विधानसभा में भी इस मसले को उठाया था़ डॉ तिवारी ने बताया कि इन पशुआें से पूरे शाहाबाद क्षेत्र के किसान पीड़ित हैं. साल में करीब एक हजार करोड़ रुपये की फसल इन पशुआें द्वारा बरबाद कर दी जाती है.
इस पर ग्राम गौरव संस्थान द्वारा 2008 में उच्च न्यायालय में केस दायर किया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए डबल बेंच के न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी एवं विकास जैन की खंडपीठ ने एक बडा फैसला लेते हुए 03़ 02़ 2015 के अपने फैसले में चुनिंदा पशुओं को हिट करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था. राज्य सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए भारत सरकार से वन्य जीव अधिनियम 1972 के प्रावधानों से बाहर करने का अनुरोध किया था, जिस पर सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है़

Next Article

Exit mobile version