रेलवे ट्रैक चटका, एक घंटा तक परिचालन रहा ठप

दिलदारनगर जंकशन पर घटी घटना सूचना मिलते ही दो ट्रेनों को तत्काल रोका गया पटना की ओर जा रही तूफान और आनंद विहार एक घंटा तक फंसी रही ठंड के कारण चटक गयी थी पटरी बक्सर : ठंड का कहर अब धीरे-धीरे रेलवे ट्रैकों पर पड़ना शुरू हो गया है. ठंड के कारण आये दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 4:34 AM

दिलदारनगर जंकशन पर घटी घटना

सूचना मिलते ही दो ट्रेनों को तत्काल रोका गया
पटना की ओर जा रही तूफान और आनंद विहार एक घंटा तक फंसी रही
ठंड के कारण चटक गयी थी पटरी
बक्सर : ठंड का कहर अब धीरे-धीरे रेलवे ट्रैकों पर पड़ना शुरू हो गया है. ठंड के कारण आये दिन कहीं न कहीं रेलवे की पटरी चटक जा रही है, जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो जा रहा है. बुधवार को दिलदारनगर जंकशन के समीप पटना की ओर जानेवाला रेलवे ट्रैक अचानक चटक गया, जिसके कारण दो ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया और लगभग एक घंटा के बाद क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त कर पुन: ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक की गश्ती के दौरान रेल कर्मियों को डाउन रेल ट्रैक चटका हुआ दिखाया दिया. रेलकर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय कंट्रोल रूम को दिया. खबर मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारियों ने डाउन का रेल परिचालन तत्काल ठप करने का निर्देश दिया.
कंट्रोल रूम ने दरौली स्टेशन के समीप 3008 तूफान एक्सप्रेस ट्रेन और दिलदारनगर जंकशन पर 3132 डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया.
पटना की ओर जानेवाली 3008 डाउन तूफान एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 8.15 मिनट पर दरौली स्टेशन पर रोक दिया गया. लगभग नौ बजे ट्रेन को आगे रवाना किया गया. वहीं, 13132 डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 8.02 मिनट पर दिलदारनगर जंकशन पर रोका गया और लगभग 9.07 मिनट पर ट्रेन को जंकशन से खोला गया.
इस दौरान पटना की ओर जानेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पिछले सोमवार को भी दिलदारनगर जंकशन समेत तीन जगहों पर रेलवे ट्रैक चटक गया था, जिससे रेलवे परिचालन बाधित रहा. इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को दिलदारनगर जंकशन पर रोक दिया गया था.
बक्सर एसएम ने बताया कि ठंड के मौसम में ट्रैकों के चटकने की समस्या ज्यादा हो जाती है. इसे लेकर लगातार ट्रैकों की निगरानी की जाती है.

Next Article

Exit mobile version