डुमरांव़ : अरियांव-टुड़ीगंज मार्ग स्थित विद्यादान इंजीनियरिंगं काॅलेज के समीप गुरुवार को जीप पलटने से एक ही घर के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये़ अरियांव निवासी स्व़ महेंद्र पासवान का बुधवार को श्राद्धकर्म था, जिसमें मृतक के ससुराल भोजपुर जिला के सलेमपुर गांव से रिश्तेदार श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे थे़
Advertisement
जीप पलटने से एक दर्जन यात्री जख्मी
डुमरांव़ : अरियांव-टुड़ीगंज मार्ग स्थित विद्यादान इंजीनियरिंगं काॅलेज के समीप गुरुवार को जीप पलटने से एक ही घर के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये़ अरियांव निवासी स्व़ महेंद्र पासवान का बुधवार को श्राद्धकर्म था, जिसमें मृतक के ससुराल भोजपुर जिला के सलेमपुर गांव से रिश्तेदार श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुंचे थे़ वहीं, वापसी […]
वहीं, वापसी के दौरान जीप सड़क किनारे खाई में पलट गयी, जिससे जीप पर सवार गुलजरिया देवी, गिरिजा देवी, भरत पासवान, ज्ञांति देवी, रीता देवी, कृष्णा कुमार, पवन कुमार, सोनू कुमार, रिंकी कुमारी सहित दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ घायलों को इलाज के लिए तत्तकाल अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया़.
गंभीर रूप से जख्मी अशोक कुमार को बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने बक्सर रेफर कर दिया़ हादसे की सूचना मिलते ही अरियांव के रिश्तेदार के घर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि जीप अरियांव से टुड़ीगंज जा रही थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ओवरलोडिंग बाइक को बचाने के दौरान जीप असंतुलित हो गयी और गड्ढे में पलट गयी. इस दौरान बाइक सवार भी चोटिल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement