गंगा रेत पर जलपरी की आकृति के साथ मनाया पहला दिन
गंगा रेत पर जलपरी की आकृति के साथ मनाया पहला दिन-मंगला भवानी दर्शन के लिए जाने वाले लोगों ने भी उठाया लुत्फ फोटो हैबक्सर. नये तरीके से साल की शुरुआत करने के तहत बाल अनुराग क्लब के मूर्तिकार ने गंगा की रेत से जलपरी की आकृति बना कर नये साल की पहले दिन की शुरुआत […]
गंगा रेत पर जलपरी की आकृति के साथ मनाया पहला दिन-मंगला भवानी दर्शन के लिए जाने वाले लोगों ने भी उठाया लुत्फ फोटो हैबक्सर. नये तरीके से साल की शुरुआत करने के तहत बाल अनुराग क्लब के मूर्तिकार ने गंगा की रेत से जलपरी की आकृति बना कर नये साल की पहले दिन की शुरुआत की. क्लब के मूर्तिकार आदित्य कुमार के नेतृत्व में जलपरी की एक 60-70 फुट की जीवंत आकृति गंगा रेत पर बनायी गयी थी. क्लब के कुछ सदस्यों द्वारा खाने-पीने के व्यंजनों को तैयार किया गया. बता दें कि मूर्तिकार आदित्य कुमार अभी कुछ दिन ही पहले दरभंगा में राज्यस्तरीय मूर्ति कला में तृतीय स्थान प्राप्त किये थे. इस नये अंदाज में साल के पहले दिन मनाने के संबंध में आदित्य ने कहा कि राज्यस्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने के बाद से ही मैंने कुछ नया करने को सोचा था, जो अपने क्लब के माध्यम से इसे तैयार किया. इस आकृति को देखने के लिए गंगा किनारे मंगला भवानी माता के दर्शन के लिए जानेवाले लोगों ने बखूबी लुत्फ उठाया.