मन्नत-दुआ के साथ सभी ने कहा, हैप्पी न्यू इयर
शहर में नववर्ष का जश्न पूरे सवाब पर रहा. युवाओं और किशोरों के अतिरिक्त बच्चों ने भी खूब मौज-मस्ती की. बालू की रेत पर गंगा के किनारे युवाओं ने पिकनिक मनायी और खेलते-कूदते और डीजे पर थिरकते शाम हो गयी. नववर्ष पर पूजा-अर्चना करनेवालों की भीड़ शहर के विभिन्न मंदिरों में भारी जुटी रही. नदी […]
शहर में नववर्ष का जश्न पूरे सवाब पर रहा. युवाओं और किशोरों के अतिरिक्त बच्चों ने भी खूब मौज-मस्ती की. बालू की रेत पर गंगा के किनारे युवाओं ने पिकनिक मनायी और खेलते-कूदते और डीजे पर थिरकते शाम हो गयी.
नववर्ष पर पूजा-अर्चना करनेवालों की भीड़ शहर के विभिन्न मंदिरों में भारी जुटी रही. नदी लांघ कर कई उत्साही युवाओं और परिवारों ने मंगला भवानी का भी दर्शन किया. जबकि कई युवाओं ने मौके पर ही बीच नदी में पिकनिक मनायी.
बक्सर : नववर्ष का उत्साह युवाओं के साथ-साथ किशोरों के लिए नया उत्साह लेकर आया है. हर कोई नये वर्ष के पावन अवसर पर शुक्रवार को मौज-मस्ती में दिन भर डूबा रहा. युवाओं की वैसी भी टोलियां जो नये साल के जश्न का इंतजार लंबे समय से करते हैं, गिले शिकवे भूल कर सभी लोग नववर्ष का उत्साह मनाने में डूबे रहे.
शहर के गली-मुहल्ले में और गांव-कस्बों में भी नये साल का उत्साह देखने को मिला. सभी बच्चे और युवा एक-दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहने से नहीं चूके. युवाओं में तो ऐसा जोश देखने को मिला कि अंजान चेहरे को भी हैप्पी न्यू इयर कह शुभकामना देकर उनसे हाथ मिलाने से नहीं चूक रहे थे. नववर्ष का उत्साह जिले के गांव-गांव में हर धर्म और संप्रदाय के लोगों के बीच एक पर्व-त्योहार की तरह दिखा.
सुबह से ही गुलजार हो गया था बाल उद्यान : शहर के पिकनिक स्पॉटों पर सुबह से ही युवाओं और बच्चों की चहलकदमी शुरू हो गयी थी. नगर भवन के समीप बाल उद्यान में सुबह से ही बच्चों को लेकर अभिभावक जुटने लगे थे.
बच्चों की मौज-मस्ती के लिए यहां झूले एवं अन्य संसाधन मौजूद रहने के कारण बच्चों ने यहां खूब मौज-मस्ती की.घर से खान-पान की सामग्री लाकर लोगों ने दिन भर बाल उद्यान में समय गुजारा. नगर भवन के बाहर बच्चों ने चाट-गोलगप्पे का भी आनंद लिया और साथ ही दिन भर मौज-मस्ती की. सेंट्रल जेल के समीप गंगा की रेत पर लोगों ने पिकनिक मनायी.
डीजे की धून पर थिरकते रहे युवा
घरों से लोग साउंड बॉक्स और डीजे लेकर रेत पर बाजा बजा कर नाचते गाते नजर आये.साथ ही कई परिवारों ने घर से खाना बना कर पिकनिक स्पॉट पर खाना खाया. जबकि कई परिवारों ने चूल्हा एवं अन्य सामग्री लाकर गंगा की रेत पर ही लिट्टी-चोखा लगाया. पूड़ियां भी बनायीं, पकौड़े भी बनाये.लोगों ने पकौड़े से शुरुआत कर दिन का खाना मीट-मुरगा और पुलाव भी पिकनिक स्पॉट पर बनाया.
गंगा के रेत पर दिन भर हुआ क्रिकेट मैच : कई युवा और बच्चे अपने साथ बैंड मिंटन, कॉर्क तथा क्रिकेट के बल्ले व बॉल साथ ले गये थे और दिन भर गंगा की रेत क्रिकेट मैच का प्रतियोगिता चलता रहा.
मंदिर व मसजिदों में लगी रही भीड़ : नववर्ष पर न सिर्फ मंदिर में बल्कि दरगाह पर भी लोग इबादत करते नजर आये.धनसोई के मुंडेश्वरी स्थान, सासाराम के मां ताराचंडी मंदिर और उत्तरप्रदेश के भरौली में मां मंगला भवानी तथा नाथ बाबा मंदिर और रामेश्वरनाथ मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे थे.
नववर्ष का उत्साह ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई पर्व त्योहार का मौका हो. पूजा-पाठ में भी मंदिरों की भीड़ ने यह एहसास करा दिया कि आधुनिकता की दौर में लोगों के बीच आस्था में कोई कमी नहीं आयी है. सुबह से शाम तक मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ जुटी थी.
मीट-मुरगे की दुकान पर सुबह में दिखी भीड़ : पिछले वर्ष पहली जनवरी गुरुवार को पड़ने के कारण ननवेज खाना खानेवाले लोगों को काफी फजीहत हुई और लोग मनपसंद खाना नहीं खा सके थे, मगर इस वर्ष पहली जनवरी शुक्रवार को पड़ने के कारण मीट-मुरगा खानेवाले लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मीट-मुरगा की दुकानों में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. दुकानदारों ने नये साल के लिए न सिर्फ ज्यादा स्टॉक की तैयारी की थी, बल्कि लोगों की सहूलियत के लिए सामान्य दिनों से ज्यादा लोगों की तैनाती कर दी थी.
मुरगे का स्टॉक खपत से कम रहने के कारण कई लोगों को मुरगे की जगह मछली से भी काम चलाना पड़ा. औसतन 120 रुपये किलो बिकनेवाला मुरगा नववर्ष पर 140-150 रुपये प्रति किलो की दर पर बिका. वहीं, मीट के दाम में भी अत्यधिक वृद्धि के कारण मीट की खरीदारी से इस वर्ष लोग बचते नजर आये.
नाव पर भी मना नया वर्ष : कई उत्साही युवाओं ने किराये पर नाव लेकर इस बार नाव को ही पिकनिक स्पॉट बना दिया था.
बीच गंगा में जाकर नाव को लंंगर से फंसा कर नाव पर ही पिकनिक मनाया और गाजे-बाजे के साथ अपना दिन भर गुजारा. कई युवा नदी पार कर मंगला भवानी भी गये. वहां जाकर न सिर्फ पूजा-अर्चना की, बल्कि वहां भी खुले में जाकर पिकनिक और जश्न मनाया.