ट्रक मालिक, चालक व खलासी को हाजत में बंद कर पीटा
सीतामढ़ी : रुन्नीसैदपुर थाना में मुजफ्फरपुर के एक ट्रांसपोर्ट मालिक, उसके ट्रक चालक व खलासी के साथ पिछले सात दिनों से हाजत में रख कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी ट्रांसपोर्ट मालिक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सहिया मोहम्मद मोहल्ला निवासी सुधांशु कुमार को सोमवार को गंभीर […]
सीतामढ़ी : रुन्नीसैदपुर थाना में मुजफ्फरपुर के एक ट्रांसपोर्ट मालिक, उसके ट्रक चालक व खलासी के साथ पिछले सात दिनों से हाजत में रख कर बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है.
गंभीर रूप से जख्मी ट्रांसपोर्ट मालिक काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सहिया मोहम्मद मोहल्ला निवासी सुधांशु कुमार को सोमवार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल आये पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में पूछने पर उन्होंनेशेष पेज 13 पर
ट्रक मालिक, चालक
कुछ भी बताने से इनकार किया. भरती कराने के कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी गायब हो गये.
पीड़ित ट्रांसपोर्ट मालिक ने नगर पुलिस को बताया कि गत 28 दिसंबर को उसका चालक व खलासी पंकज सिंह व पप्पू सिंह ट्रक नंबर-बीआर-30, जी-6194 से सीतामढ़ी जा रहे थे. कोआरी पेट्रोल पंप के पास से ट्रक गायब हो गया.
चालक व खलासी ने लौट कर उन्हें घटना की जानकारी दी. अगले दिन वे खुुद चालक व खलासी के साथ महिंदवाड़ा ओपी पहुंच कर ट्रक चोरी की शिकायत की. ट्रक चोरी की बात सुन कर पुलिसकर्मियों ने तीनों को हाजत में बंद कर मारपीट शुरू कर दी.
कहने लगे कि खुद ट्रक बेच दिया है और चोरी का आरोप लगाता है.
बार-बार विनती के बाद भी विगत 29 दिसंबर से महिंदवाड़ा ओपी प्रभारी व बेलसंड डीएसपी ट्रक की चोरी की जिम्मेदारी खुद लेने का दबाव देकर उनके साथ मारपीट कर रहे थे. उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गयी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती करा दिया. चालक व खलासी को अब भी हाजत में बंद रखा गया है. इस बाबत जानकारी लेने के लिए बेलसंड डीएसपी के मोबाइल नंबर-9431800084 पर कॉल करने पर बंद मिला.