सौ वर्ष तक सुरक्षित रहेगा दस्तावेज

बक्सर. निबंधक कार्यालय में धूल फांकती फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग ने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जिल्द लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. जिससे दस्तावेजों की उम्र बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि रखरखाव के अभाव में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरबाद हो रहे थे. जिसे देख जिल्द लगाने का कार्य तेजी से किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 10:02 PM
बक्सर. निबंधक कार्यालय में धूल फांकती फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग ने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जिल्द लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. जिससे दस्तावेजों की उम्र बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि रखरखाव के अभाव में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरबाद हो रहे थे. जिसे देख जिल्द लगाने का कार्य तेजी से किया जा रही है. रजिस्टार मनोज कुमार संजय ने बताया कि फाइलें काफी खराब स्थिति में थी. विभाग ने फाइलों के रखरखाव को लेकर पहली चरण में जिल्द का कार्य शुरू किया है. आगे भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे. इस कार्य से स्थानीय लोगों में फाइलों को सुरक्षित रखने की पहल से काफी खुशी देखी जा रही है. जिल्द कार्य के जानकार की माने तो दस्तावेजों में जिल्द लगने के बाद फाइलें सौ वर्ष तक सुरक्षित है. फाइलों को पानी से बचा कर रखना होता है. ऐसे में भले ही फाइलों में जिल्द लगायी जा रही हो, लेकिन अब भी विभाग के लिए बरसात के पानी से फाइलों को बचाना विभाग के लिए चुनौती है. हालांकि, विभाग द्वारा फाइलों को पानी से बचाने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version