सुषमा हुईं सर्वश्रेष्ठ साक्षर महिला
बक्सर : महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेले का आयोजन मंगलवार को बाइपास रोड स्थित आदर्श शिशु मध्य विद्यालय में किया गया. मेले का उद्घाटन केआरपी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि अक्षर मेले में नवसाक्षर महिलाओं के अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है. […]
बक्सर : महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेले का आयोजन मंगलवार को बाइपास रोड स्थित आदर्श शिशु मध्य विद्यालय में किया गया. मेले का उद्घाटन केआरपी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि अक्षर मेले में नवसाक्षर महिलाओं के अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है.
मेले के माध्यम से नवसाक्षर महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक एवं सचेत किया जाता है. नवसाक्षर महिलाओं एवं बच्चों के बीच अंक पहचान, शब्द पहचान, नाम लिखो, वाक्य वाचन, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नवसाक्षर महिला सुषमा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बच्चों के हिंदी एवं गणित जांच प्रतियोगिता में संदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, मेंहदी में कमलावती कुमारी एवं रंगोली में खुशबू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक फूलेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस नेता सीताराम सिंह, प्रधानाध्यापक ऋतुरंजन सिन्हा, सुधीर सिन्हा, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.