अब स्कूल-कॉलेजों में छात्राएं रहेंगी सुरक्षित
बक्सर : एसपी के निर्देश पर जिले में बढ़ रही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर स्कूलों में एंटी छेड़खानी टीमें गठित की जा रहीं हैं. इन टीमों के गठन में महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी विशेष भूमिका निभा रही हैं. अब तक एमपी हाइस्कूल, बीबी हाइस्कूल, केके मंडल महिला कॉलेज और गर्ल्स […]
बक्सर : एसपी के निर्देश पर जिले में बढ़ रही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर स्कूलों में एंटी छेड़खानी टीमें गठित की जा रहीं हैं. इन टीमों के गठन में महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी विशेष भूमिका निभा रही हैं. अब तक एमपी हाइस्कूल, बीबी हाइस्कूल, केके मंडल महिला कॉलेज और गर्ल्स हाइस्कूल बक्सर में टीमें गठित कर ली गयी हैं.
इस टीम में दो शिक्षक, दो छात्रा और स्कूल के प्राचार्य समेत महिला थानाध्यक्ष को शामिल किया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में 12 स्कूल व कॉलेजों को मनचलों की छेड़खानी के कारण चिह्नित किया गया है. शेष आठ स्कूल-कॉलेजों में भी शीघ्र एंटी छेड़खानी टीमें गठित की जायेंगी.
इसके लिए एमवी कॉलेज, एलबीटी कॉलेज, पीसी कॉलेज, कर्पूरी लॉ कॉलेज, डीएवी स्कूल, कैंब्रिज स्कूल तथा डीके मध्य विद्यालय, बुनियादी स्कूल में प्राथमिकता के आधार पर एंटी छेड़खानी टीमें गठित कर दी जायेंगी. वहीं, इस तरह की टीम गठित होने की सूचना पर शहर की छात्राएं जिला प्रशासन खास कर एसपी को बधाई दी हैं़ इस तरह के कार्रवाई से अभिभावक भी खुश हैं.