ट्रेन से कट कर महिला समेत तीन की मौत
बक्सर : बक्सर-बरूणा के बीच पोल संख्या 659/22 पर दो महिला व एक तीन वर्षीय एक बच्चा ट्रेन की चपेट में आकर कट गये, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है़ रेल सूत्रों के मुताबिक नदावं हॉल्ट के पश्चिम और बक्सर लख के पूरब ये तीनों […]
बक्सर : बक्सर-बरूणा के बीच पोल संख्या 659/22 पर दो महिला व एक तीन वर्षीय एक बच्चा ट्रेन की चपेट में आकर कट गये, जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है़ रेल सूत्रों के मुताबिक नदावं हॉल्ट के पश्चिम और बक्सर लख के पूरब ये तीनों लाशें बरामद की गयीं.
महिला की उम्र 30 वर्ष, युवती की उम्र 16 वर्ष व बच्चे की उम्र दो साल बतायी जाती है़ जीआरपी ने बताया कि डाउन ट्रेन से गिर कर ये तीनों की मौत हुई है़ तीनों के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं, जिसके कारण अत्यधिक खून बहने से तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने एक पुरुष व एक महिला दंपती के मरने की सूचना जीआरपी को टेलिफोन से दी थी.
सूचना मिलते ही जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो तीन शवों को देख कर अचंभित हो गयी़ शव के बारे में पुलिस को अब तक कोई पता नहीं लग पाया है़ यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किस ट्रेन से कट कर हुई है. शव के पास से पुलिस को मृतकों का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे मृतकों की पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही है. पुलिस को आशंका है कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं और जान-बूझ कर ट्रेन से कूदे हैं, ताकि उनकी जान चली जाये. चर्चा यह भी है कि उसी इलाके के ट्रकचालक के परिवार के साथ अनबन हुई थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है़