प्वाइंट में आयी खराबी, एक घंटा खड़ी रही उपासना एक्स
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड के गहमर स्टेशन के समीप प्वाइंट में तकनीकी खराबी आ जाने से लगभग एक घंटे तक पटना की ओर जानेवाली उपासना एक्सप्रेस गहमर में खड़ी रही. हालांकि अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक रविवार को 12328 डाउन उपासना एक्सप्रेस मुगलसराय से खुल कर जब गहमर स्टेशन पहुंची,तो […]
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड के गहमर स्टेशन के समीप प्वाइंट में तकनीकी खराबी आ जाने से लगभग एक घंटे तक पटना की ओर जानेवाली उपासना एक्सप्रेस गहमर में खड़ी रही. हालांकि अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक रविवार को 12328 डाउन उपासना एक्सप्रेस मुगलसराय से खुल कर जब गहमर स्टेशन पहुंची,तो अचानक प्वाइंट में तकनीकी खराबी आ गयी. यह देख रेल कर्मियों ने तुरंत अपने अधिकारी को सूचना दी.सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत मेें आये और तत्काल ट्रेन को रोक देने का आदेश दिया.
अधिकारी ने इंजिनियरों की मदद से लगभग एक घंटे के मशक्कत के बाद प्वाइंट को दुरुस्त कराया, जिसके बाद उपासना एक्सप्रेस को आगे की ओर बढ़ाया गया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि अन्य ट्रेनें बाधित नहीं हुई. बतादें कि अक्सर प्वाइंट में गिट्टी फंस जाने के कारण परिचालन बाधित होने की खबर सुनने को मिलती है.दरअसल प्वाइंट उस जगह को कहा जाता है, जिस जगह से ट्रेन ट्रैक बदलती है.