डुमरांव प्रखंड में 70 प्रतिशत हुई धान की कटाई

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धान की कटाई शुरू है, अब तक विभिन्न पंचायतों में 70 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:13 PM

डुमरांव

. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धान की कटाई शुरू है, अब तक विभिन्न पंचायतों में 70 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है. इसकी जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि इलाके के किसान अपने खेतों में धान की कटनी में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कंझरूआ, मठिला, अटांव, मूंगाव पंचायतों में अभी धान की कटनी हो रहा है, वही दूसरी तरफ अब तक विभिन्न पंचायतों में 70 प्रतिशत जहां धान की कटाई हो चुकी है. उन जगहों के किसान अब गेहूं खेती की तैयारी कर रहे हैं. गेहूं की खेती को लेकर बीज के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 2985 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. कृषि समन्वयक ने बताया कि गेहूं की खेती को लेकर बीज प्राप्ति के लिए प्रखंड के 2985 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जहां अब तक किसानों के बीच 500 क्विंटल गेहूं बीज का वितरण हो चुका है. जबकि प्रतिदिन गेंहू के बीज का वितरण ई- किसान भवन में किया जा रहा है. कृषि समन्वयक ने बताया कि इसके पहले किसानों के बीच मसूर, चना, मटर बीज का भी वितरण किया जा चुका है, उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किसानों के बीच गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है. बीज वितरण के दौरान ई. किसान भवन में आने वाले किसानों को अपने खेतों में पराली न जलाने की लगातार अपील किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पराली जलाने से मिट्टी का तापमान बढ़ जाता है और कई लाभकारी सूक्ष्म जीव, लाभदायक कीट जैसे केंचुए आदि जल कर नष्ट हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version