श्रमजीवी, विभूति समेत पांच ट्रेनें रहेंगी रद्द

बक्सर : मंगलवार को मुगलसराय व पटना की ओर जानेवाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बुधवार को ठप रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक पटना की ओर जानेवाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को ठप रहेगा.उक्त ट्रेन बक्सर नहीं आयेगी. वहीं, मुगलसराय की ओर जानेवाली 12335 अप विभूति एक्सप्रेस,15483 महानंदा एक्सप्रेस,13133 अपर इंडिया एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 3:20 AM

बक्सर : मंगलवार को मुगलसराय व पटना की ओर जानेवाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बुधवार को ठप रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक पटना की ओर जानेवाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को ठप रहेगा.उक्त ट्रेन बक्सर नहीं आयेगी. वहीं, मुगलसराय की ओर जानेवाली 12335 अप विभूति एक्सप्रेस,15483 महानंदा एक्सप्रेस,13133 अपर इंडिया एक्सप्रेस और 12505 नार्थइस्ट एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार को ठप रहेगा.उक्त पांचों ट्रेनें बक्सर नहीं आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version