20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपुर की छह पैक्स में नहीं होगी धान की खरीदारी

राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित हरियाली सभागार में प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने की. बैठक के दौरान इन्होंने बताया कि राजपुर प्रखंड में पैक्स समिति और सरकारी गोदाम द्वारा कुल एक लाख 81 हजार क्विंटल धान की खरीद की जायेगी़ धान की खरीद के समय किसानों […]

राजपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित हरियाली सभागार में प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने की. बैठक के दौरान इन्होंने बताया कि राजपुर प्रखंड में पैक्स समिति और सरकारी गोदाम द्वारा कुल एक लाख 81 हजार क्विंटल धान की खरीद की जायेगी़ धान की खरीद के समय किसानों को अद्यतन रसीद, एलपीसी, केसीसी और ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन फाॅर्म देना अनिवार्य है़.

इसके अलावे किसान को अपना बोरा स्वयं देना है, जिसके लिए सरकार की ओर से प्रति बोरा 25 रुपये का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद इन्होंने बताया कि प्रखंड के छह पैक्स गोदाम बारुपुर, हेंठुआ, राजपुर, नागपुर, देवढ़ियां और मंगरांव पैक्स गोदामों में धान की खरीदारी नहीं की जायेगी.

बारुपुर, हेंठुआ की खरीद राजपुर व्यापार मंडल, राजपुर का तियरा, नागपुर का खीरी, देवढ़ियां का हरपुर और मंगरांव पैक्स का धान अकबरपुर पैक्स गोदाम पर खरीदा जायेगा. इसके बाद पैक्स अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया कि अविलंब धान की खरीद शुरू करें. इस मौके पर बीसीओ दीनानाथ साहनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन दूबे, रसेन पैक्स अध्यक्ष रूना शुक्ला, विनोदानन्द झा, संजय दूबे, राज नारायण तिवारी, ऋषिकेश राय, राजनारायण सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे़

पैक्स अध्यक्षों ने की बैठक :चौसा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को बीडीओ अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई, जिसमें पैक्स अध्यक्षों का धान अधिप्राप्ति की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. सरेंजा, बनारपुर, डिहरी, रामपुर, सिकरौल,चुन्नी पैक्स का धान गोदाम में रखा गया है.
जबकि जलीलपुर, पवनी,चौसा ,चौसा व्यापार मंडल में वैकिल्पक व्यवस्था के तहत पैक्स अध्यक्ष के घर के सामने शेड का निर्माण कर एवं व्यापार मंडल का दिनेश चौरसिया के मकान में अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया है. क्षेत्र में अभी तक धान की खरीदारी शून्य है. सभी पैक्स अध्यक्षों के द्वारा बताया गया कि किसानों की सूची जिला सहकारिता कार्यालय में भेज दी गयी है, जिसका अनुमोदन अभी तक प्राप्त नहीं है.
बैठक में उपस्थित बीसीओ निजामुद्दीन अंसारी के द्वारा बताया गया कि सभी पैक्स को संबंधित पत्रों का तामिला एवं विधि व्यवस्था से अवगत करा दिया गया है. जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में बताया गया है कि एक किसान से 16 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान की खरीदारी करनी है. जबकि लिखित रूप से सभी पैक्सों ने बताया कि इसकी लिखित सूचना अभी नहीं मिली है. अध्यक्षों ने मांग की कि सीएमआर के लिए फाल्गू साह का गोदाम निर्धारित किया जाये.
बैठक में जेएसएस संतोष कुमार सिंह, मनोज कुशवाहा, आशीष राय,आशुतोश कुमार सिंह, मंजीत राय, शशिभूषण राय आदि पैक्स अध्यक्ष शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें