अस्पतालों में दवा की कमी दूर करें
बक्सर : जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक में सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को जिले में धान की खरीद की स्थिति पर चिंता जतायी और कहा कि लक्ष्य हर हाल में पूरा हो और किसानों की समस्या को दूर किया जाए. ग्रामीण विकास योजनाओं, जिला स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य कई […]
बक्सर : जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति की बैठक में सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को जिले में धान की खरीद की स्थिति पर चिंता जतायी और कहा कि लक्ष्य हर हाल में पूरा हो और किसानों की समस्या को दूर किया जाए. ग्रामीण विकास योजनाओं, जिला स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं व अन्य कई कमिटियों के साथ उन्होंने अलग-अलग समीक्षा की. सदर अस्पताल की बदहाली दूर करने व दवाओं की कमियों को हर हाल में खत्म करने का निर्देश भी उन्होंने सिविल सर्जन को दिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की,
जिसमें डीडीसी मोबिन अली अंसारी समेत सभी विभागों के अधिकारी शामिल थे. सांसद ने जिले में चल रही स्वच्छता अभियान व स्वच्छ भारत मिशन को लेकर विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो संदेश दिया है, उससे पूरे देश में उत्साह है.