सेेना भरती में गये युवकों ने अप की ट्रेनों में की चेनपुलिंग
हिमगिरि व लोकमान्य तिलक को कई जगहों पर रोका कई गाड़ियां रद्द रहने से यात्रियों को हुई फजीहत बक्सर : बुधवार को ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए काफी कष्टदायक रहा. मुगलसराय की ओर जानेवाली ट्रेनों में दानापुर से सेना की भर्ती से वापस आ रहे छात्रों ने ट्रेनों में चेनपुलिंग कर ट्रेनों के […]
हिमगिरि व लोकमान्य तिलक को कई जगहों पर रोका
कई गाड़ियां रद्द रहने से यात्रियों को हुई फजीहत
बक्सर : बुधवार को ट्रेन से सफर करना यात्रियों के लिए काफी कष्टदायक रहा. मुगलसराय की ओर जानेवाली ट्रेनों में दानापुर से सेना की भर्ती से वापस आ रहे छात्रों ने ट्रेनों में चेनपुलिंग कर ट्रेनों के परिचालन को जगह-जगह बाधित किया. इस घटना में आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है़ दरअसल दानापुर में सेना की बहाली चल रही है,
जिसमें हजारों युवक भाग लेने के लिए बक्सर से पहुंचे थे. जब बुधवार की शाम बहाली खत्म हुई, तो युवकों की भारी भीड़ मुगलसराय की ओर जानेवाली ट्रेनों में सवार हो गयी और अपने सुविधा के अनुसार ये जगह-जगह ट्रेनों के परिचालन को चेनपुलिंग कर बाधित किये.
वहीं, कई ट्रेनें रद्द रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और कई ट्रेनों में अपेक्षा से अधिक भीड़ यात्रियों की रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मुगलसराय की ओर जानेवाली 12142 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को छात्रों ने पटना से बक्सर आने के क्रम में दर्जनों बार चेनपुलिंग कर रोका. वहीं,हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन में भी कई बार चेनपुलिंग की गयी, जिससे ट्रेन में सफर कर रहे दूर के यात्रियों को काफी परेशानी हुई.