गोला घाट पर हुई गंगा आरती

गोला घाट पर हुई गंगा आरती फोटो-22-गंगा आरती में शामिल श्रद्धालु. बक्सर. गंगा सेवा समिति द्वारा गोला घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया.जिसमें सदर विधायक मुन्ना तिवारी के साथ समिति के संरक्षक अरविंद पांडेय व नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल शामिल हुए. मौके पर श्री गंगा अवतरण नामक स्मारिका का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:31 PM

गोला घाट पर हुई गंगा आरती फोटो-22-गंगा आरती में शामिल श्रद्धालु. बक्सर. गंगा सेवा समिति द्वारा गोला घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया.जिसमें सदर विधायक मुन्ना तिवारी के साथ समिति के संरक्षक अरविंद पांडेय व नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल शामिल हुए. मौके पर श्री गंगा अवतरण नामक स्मारिका का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक की ओर से प्रयास किया जायेगा. गंगा आरती में बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर विजय जायसवाल, पिंटू गुप्ता, चंदन कुमार,शैलेंद्र कुमार, तप्पू राय, धीरज गुप्ता, चंदन शर्मा, गुप्तेश्वर जी आदि शामिल हुए.2. नाद हटाने के विवाद में चली लाठियां, चार घायल बक्सर. धनसोई थाना क्षेत्र के सिकरौल पहाड़पुर में नाद हटाने के विवाद में जमकर लाठियां चली.जिसमें एक तेरह वर्षीय बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये.पुलिस सूत्रों के अनुसार राजेंद्र बिंद और श्रवण कुमार के बीच नाद हटाने का विवाद हुआ था और जिसको लेकर मारपीट हो गयी. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया.3.तरंग प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र बना कुश्ती -बिहार और यूपी के 42 पहलवानों ने लगाये दांव अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया था पहलवानों को प्रायोजितफोटो-24-दांव आजमाते पहलवानबक्सर. सिपाही घाट पर पतंगबाजी और तरंग प्रतियोगिता में कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें बिहार और उत्तरप्रदेश के 42 पहलवानों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही और बिहार कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अरुण सिंह की देखरेख में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में अतिमि के शिव नारायण यादव, बसुधर के सत्येंद्र पहलवान, लालगंज के सुनील पहलवान, सखा मऊ के अशोक पहलवान और चिंटू पहलवान, चंदौली के पिंटू पहलवान और चंदौली के राजेश पहलवान शामिल हुए. रोमांचक मुकाबला अशोक पहलवान और राजेश पहलवान के बीच हुआ.जिसे बक्सर के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और एसडीसी सुनील कुमार द्वारा प्रायोजित किया गया था.वहीं,नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, सदर विधायक संजय तिवारी और उत्पाद विभाग के आयुक्त मनोज कुमार सिंह तथा डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार तथा ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव और सांसद अश्विनी कुमार चौबे द्वारा भी पहलवानों को प्रायोजित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version