केंद्रीय योजनाओं का स्लाइड गांवों में दिखाया जायेगा
आपके सांसद, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड मुख्यालयों में सांसद लगायेंगे जनता दरबार बक्सर : ग्राम गौरव के तहत ग्रामों के विकास के लिए बक्सर सांसद ने ‘आपके सांसद, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत आपका गांव-आपका गौरव के नारे के साथ 16 जनवरी से बक्सर प्रखंड के चार एवं चौसा प्रखंड की दो पंचायतों […]
आपके सांसद, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत
प्रखंड मुख्यालयों में सांसद लगायेंगे जनता दरबार
बक्सर : ग्राम गौरव के तहत ग्रामों के विकास के लिए बक्सर सांसद ने ‘आपके सांसद, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत आपका गांव-आपका गौरव के नारे के साथ 16 जनवरी से बक्सर प्रखंड के चार एवं चौसा प्रखंड की दो पंचायतों का भ्रमण के साथ की. सर्किट हाउस में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने यह जानकारी देते कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण करने का कार्यक्रम शुरू हो गया है और जन समस्याओं की सुनवाई वे अपनी यात्रा में करेंगे और केंद्रीय योजनाओं के स्लाइड को भी ग्रामीणों में दिखायेंगे.
इस कार्यक्रम में गांवों के विकास के लिए गांवों की समस्याओं की जानकारी पंचजन्य लोगों से ली जायेगी. इस यात्रा में गांवों में सभा, शिलान्यास, उद्घाटन, सिंचाई व्यवस्था, बिजली समस्या, शिक्षा की समस्या समेत जन समस्याओं की जानकारी ली जायेगी. रात्रि विश्राम पंचायतों में होगी. रात्रि विश्राम में रात्रि चौपाल लगा कर केंद्र की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा. लोकतंत्रों की सही मूल्यों की स्थापना होगी. राम राज्य आयेगा, विकसित बक्सर गौरवान्वित बक्सर का निर्माण होगा. स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार करने का भरपूर प्रयास होगा. गांवों में दूसरे दिन सुबह स्वच्छता अभियान, योगासन समेत युवाओं के लिए कार्यक्रम चलेगा. इससे स्वच्छ व स्वस्थ बक्सर का निर्माण होगा.