पटना की परेड में शामिल होंगे बक्सर के बच्चे

10 दिनों तक पुलिस लाइन में बच्चों का चला पूर्वाभ्यास पुलिस लाइन के मेजर रणधीर सिंह ने बच्चों को किया विदा बक्सर : पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को होनेवाली गणतंत्र दिवस परेड में बक्सर जिले के एसपीएस पब्लिक स्कूल की भी भागीदारी होगी. पहली बार बक्सर जिले के स्कूली बच्चे राजधानी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 2:31 AM

10 दिनों तक पुलिस लाइन में बच्चों का चला पूर्वाभ्यास

पुलिस लाइन के मेजर रणधीर सिंह ने बच्चों को किया विदा
बक्सर : पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को होनेवाली गणतंत्र दिवस परेड में बक्सर जिले के एसपीएस पब्लिक स्कूल की भी भागीदारी होगी. पहली बार बक्सर जिले के स्कूली बच्चे राजधानी में होनेवाली परेड प्रदर्शन में शामिल होंगे.
इसके लिए पिछले 10 दिनों से जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस लाइन में बच्चों को परेड का अभ्यास कराया जा रहा था. परेड को मेजर रणधीर सिंह,सूबेदार आरआर सिंह, सूबेदार राज ऋषि सिंह, दिवा पदाधिकारी रामजी सिंह और हरिहर सिंह की टीम करा रही है.
स्कूल के सभी बच्चे 19 जनवरी को बक्सर से पटना के लिए रवाना होंगे और फिर वहां अभ्यास करेंगे. शनिवार को पुलिस लाइन के मेजर रणधीर सिंह ने बच्चों की टीम को पुलिस लाइन से विदा किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ बैरागी चतुर्वेदी, संस्थापक पीएस चौबे और प्राचार्य पंकज पांडेय तथा प्लाटून कमांडर ज्ञान प्रतीक, गाइड सुमित कुमार,आकाश पांडेय,विकास राज, विकास कुमार, शुभम अतुल, सुदामा आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version