शुक्रवलिया से चोरी गयी राम-लखन व सीता की मूर्तियां बरामद
शुक्रवलिया से चोरी गयी राम-लखन व सीता की मूर्तियां बरामदफोटो-17-प्रेसवार्ता करते एसपी और डीएसपी. बक्सर. इटाढ़ी थाने के शुक्रवलिया से 29 दिसंबर की रात चोरी हुई राम-लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों को बक्सर पुलिस ने शुक्रवलिया के ही बधार से बरामद कर लिया है. साथ ही दो अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. […]
शुक्रवलिया से चोरी गयी राम-लखन व सीता की मूर्तियां बरामदफोटो-17-प्रेसवार्ता करते एसपी और डीएसपी. बक्सर. इटाढ़ी थाने के शुक्रवलिया से 29 दिसंबर की रात चोरी हुई राम-लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों को बक्सर पुलिस ने शुक्रवलिया के ही बधार से बरामद कर लिया है. साथ ही दो अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव के स्व शिव विलास सिंह के पुत्र दुर्गा शंकर सिंह और डुमरांव थाना क्षेत्र के स्व रामाशंकर उपाध्याय के पुत्र रमेश उपाध्याय हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है. इन दोनों आरोपितों ने मूर्ति चोरी में आधा दर्जन से अधिक लोगों की संलिप्तता को उजागर किया है, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सोमवार को नगर थाना में संवाददाता सम्मेलन में एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और बक्सर डीएसपी शैशव यादव ने इसका खुलासा किया और कहा कि चोरी गयी मूर्तियों के बारे में रहस्य खुल गया है, जिस समय मूर्तियां बरामद की गयीं, उस समय कार्बन के पेपर में मोड़ कर मूर्तियां रखी गयीं थीं, ताकि पुलिस को मेटल डिक्टेक्टर से कुछ भी पता नहीं चल सके. उन्होंने बताया कि इस बार हुई मूर्तियों की चोरी में नये गिरोह का हाथ था, जिससे परेशानी हुई. इससे पूर्व मूर्तियों की चोरी में दूसरे-दूसरे गिरोह के लोग थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूर्तियां अष्टधातु की नहीं, बल्कि पीतल की हैं और इनकी कीमत करोड़ों में नहीं, लाखों में हो सकती है. संवाददाता सम्मेलन में इटाढ़ी थाने के थानाध्यक्ष मो शमीम, कोरानसराय के थानाध्यक्ष नंदन कुमार, पूर्व इटाढ़ी थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, नया भोजपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार और आलोक कुमार सिंह समेत अन्य शामिल रहे.