एटीएम कार्ड लेते ही हो जाता है आपका बीमा

दुर्घटना में मौत पर आश्रितों को मिल सकता है पांच लाख क्लेम एटीएम से 45 दिनों के भीतर ट्रांजेक्शन है जरूरी बक्सर : अगर बैंक में आपका खाता है और आप एटीएम कार्ड रखते हैं, तो आप बीमाधारक हैं. जी हां, एटीएम कार्ड कंपनियां सुरक्षा भी उपलब्ध कराती हैं. अगर आप एटीएम कार्ड धारक हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:54 AM

दुर्घटना में मौत पर आश्रितों को मिल सकता है पांच लाख क्लेम

एटीएम से 45 दिनों के भीतर ट्रांजेक्शन है जरूरी
बक्सर : अगर बैंक में आपका खाता है और आप एटीएम कार्ड रखते हैं, तो आप बीमाधारक हैं. जी हां, एटीएम कार्ड कंपनियां सुरक्षा भी उपलब्ध कराती हैं. अगर आप एटीएम कार्ड धारक हैं, तो आपकी जानकारी बिना ही आपका बीमा हो चुका है. बीमा की धनराशि दुर्घटना में मृत्यु पर मिलती है. सरकारी योजनाएं अनेक हैं, लेकिन अज्ञानता व जागरूकता के अभाव में लोग लाभ नहीं ले पाते. बीमा की धनराशि के लिए दावा करने की भी शर्त बेहद आसान है.
इसमें शर्त यह है कि एमटीएम कार्ड का 45 दिनों के अंदर उपयोग किया गया हो. बैंक अफसरों के मुताबिक, मौजूदा समय में एटीएम कार्ड चलन में है और इनके कई प्रकार हैं. सभी बैंक इन्हीं तीन एटीएम कार्डों का उपयोग करते हैं. रूपे क्लासिक में एक लाख, रूपे प्लेटिनम में दो लाख, मास्टर कार्ड 50 हजार, मास्टर रक्षक प्लेटिनम कार्ड पर पांच लाख, मास्टर मित्र कार्ड पर 25 हजार व सभी बीजा कार्डों पर दो-दो लाख रुपये का बीमा होता है. ऐसे में अगर आपके पास किसी बैंक का एटीएम कार्ड है, तो आप पांच लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा के हकदार हैं.

Next Article

Exit mobile version