जल्द शुरू होगी धान की खरीद
जल्द शुरू होगी धान की खरीदजिला सहकारिता पदाधिकारी ने बीसीओ व पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठकडुमरांव़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन सभागार में मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अलंकार ने अनुमंडलस्तरीय बैठक की़ जिसमें नावानगर, केसठ, चौगाई, सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व विभिन्न पंचायताें के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित […]
जल्द शुरू होगी धान की खरीदजिला सहकारिता पदाधिकारी ने बीसीओ व पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठकडुमरांव़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिनिधि भवन सभागार में मंगलवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार अलंकार ने अनुमंडलस्तरीय बैठक की़ जिसमें नावानगर, केसठ, चौगाई, सिमरी, चक्की व ब्रह्मपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व विभिन्न पंचायताें के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति को लेकर कई बिंदुआें पर चर्चा करते हुए पैक्स अध्यक्षों की समस्याओं को भी सुना़ बैठक में धान अधिप्राप्ति पर चर्चा सहित मोबाइल अपडेट और रजिस्टरों की जांच की. पैक्स में धान खरीदारी व गतिविधि के बारे में जानकारी ली़ उन्होंने कहा कि जल्द ही धान की खरीदारी शुरू की जायेगी़ वहीं मोबाइल पर फिर से एप्स को इंस्टाल करने व डाटाबेस की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि 8 हजार लोगों का यूनिक कोड डाटा बेस के अनुसार जारी हुआ़ उन्हाेंने पैक्स अध्यक्षों की समस्याओं को सुनने के साथ जल्द निदान की बात कही. डुमरांव बीसीओ लालबाबू सिंह, नावानगर बीसीओ मो़ नइम सहित पैक्स अध्यक्ष आथर प्रमोद मिश्रा, मो़ सेराज, लक्ष्मण सिंह, वीर बहादुर सिंह, अयोध्या तिवारी, बृजन राय, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे.