भूकंप आने पर खुले मैदान में जाएं : बीडीओ
बक्सर/केसठ : बक्सर प्रखंड कार्यालय से भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर भूकंप जागरूकता रैली निकाली गयी. हालांकि रैली में ठंड के कारण ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके. वहीं, स्कूलों के करीब डेढ़ सौ बच्चों ने रैली में भागीदारी निभायी. बक्सर के बीडीओ मनोज कुमार, बक्सर सीओ अनिता भारती, बक्सर सीडीपीओ पुष्पा रानी समेत […]
बक्सर/केसठ : बक्सर प्रखंड कार्यालय से भूकंप सुरक्षा सप्ताह के मौके पर भूकंप जागरूकता रैली निकाली गयी. हालांकि रैली में ठंड के कारण ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके. वहीं, स्कूलों के करीब डेढ़ सौ बच्चों ने रैली में भागीदारी निभायी. बक्सर के बीडीओ मनोज कुमार, बक्सर सीओ अनिता भारती,
बक्सर सीडीपीओ पुष्पा रानी समेत बक्सर प्रखंड से जुड़े तमाम अधिकारी इस रैली में शामिल हुए. रैली के कारण स्कूली बच्चों में काफी उत्साह था. प्रखंड कार्यालय से निकल कर रैली आसपास के कई क्षेत्रों में गुजरी और लोगों से भूकंप के प्रति जागरूक रहने की अपील की.
केसठ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रैली बुधवार को निकाली. रैली को बीडीओ स्मृति एवं सीओ कुमार नलिनीकांत ने झंडी दिखा कर रवाना किया. उच्च विद्यालय केसठ से रैली शुरू होकर प्रखंड, अंचल परिसर होते हुए मां भवानी रोड, नया बाजार होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंची जहां,
बच्चों को भूकंप से सुरक्षा को लेकर बचाव के लिए उपाय बतलाये गये. रैली में बच्चे हाथ में तख्ती लिये भूकंप सुरक्षा के लिए नारे लगा रहे थे. बच्चों ने भूकंप के आने पर लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की और एक दूसरे को मदद करने का आग्रह किया. बीडीओ ने कहा कि भूकंप आने पर खुले मैदान में पहुंचे.
छत के कमरे में होने पर पलंग, टेबल और चौकी के नीचे समेत अन्य सुरक्षित जगहों पर पहुंचना चाहिए और अफवाह और भगदड़ से दूर रहना चाहिए. सीओ ने कहा कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिससे बचने के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.