एक साल बीत गया, नहीं शुरू हुई सुरंग की खुदाई
अधिकतर भू-भाग पर अतिक्रमण असामाजिक तत्वों का बना रैनबसेरा डुमरांव : बावन गली, तीरपन बाजार, दिया जले छपन हजारवाली कहावत आज भी लोगों की जुबान से बरबस निकल जाती है़ एक साल पहले नवरत्नगढ़ किले के समीप हिंदी मध्य विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर नींव खुदाई के दरम्यान एक सुरंग मिला था,जिसमें मेहराब व […]
अधिकतर भू-भाग पर अतिक्रमण
असामाजिक तत्वों का बना रैनबसेरा
डुमरांव : बावन गली, तीरपन बाजार, दिया जले छपन हजारवाली कहावत आज भी लोगों की जुबान से बरबस निकल जाती है़ एक साल पहले नवरत्नगढ़ किले के समीप हिंदी मध्य विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर नींव खुदाई के दरम्यान एक सुरंग मिला था,जिसमें मेहराब व नकाशी देखने के बाद ऐसा लगता है, यह मध्यकालीन समय का ढांचा है. कभी इस सुरंग को देखने के लिए राज परिवार से महाराज बहादुर कमल सिंह, युवराज चंद्रविजय सिंह, सांसद अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व विधायक डॉ दाउद अली, वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव सहित स्थानीय चर्चित लोग पहुंचे थे़
एक माह तक सुरंग देखने को लेकर लगातार भीड़ लगती रही़ नया भोजपुर चौक पर दूकानदारों की चांदी कट रही थी़ हिंदी मध्य विद्यालय में पठन-पाठन ठप कर दूसरे भवन में विद्यालय को स्थानांतरित किया गया़ सुरंग के समीप कोई नहीं पहुंचे और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सैप के जवान लगाने के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड लगाया गया, लेकिन दिन गुजरने के साथ विद्यालय में पठन-पाठन शुरू हुआ़ प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड टूट गया़ स्थिति सामान्य हो गयी. सुरंग का पता चले एक वर्ष बीतने को है, पर अब तक खुदाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है. सुरंग असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है़ वहीं, जहां-तहा लोग अतिक्रमण भी कर लिये हैं.