रविवार को धूप निकलने से मिली लोगों को ठंड से राहत
बक्सर : पिछले चार दिनों से पूरे जिले में मौसम ने कंपकंपी लाकर छोड़ दिया है. रविवार को दिन में तेज धूप ने लोगों को राहत दी, मगर बादल की ओट में सूर्य के छिपते ही लोग फिर कनकनी और दलदली के बीच घिर जाते थे. दिन भर रविवार को यही सिलसिला रहा,लेकिन लोगों को […]
बक्सर : पिछले चार दिनों से पूरे जिले में मौसम ने कंपकंपी लाकर छोड़ दिया है. रविवार को दिन में तेज धूप ने लोगों को राहत दी, मगर बादल की ओट में सूर्य के छिपते ही लोग फिर कनकनी और दलदली के बीच घिर जाते थे. दिन भर रविवार को यही सिलसिला रहा,लेकिन लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली.सूरज ढलते ही फिर ठंड ने आमजन को पूरी तरह आगोश में ले लिया और ठंड के कारण लोग फिर घरों में दुबक गये. रविवार को बादलों के बीच अधिकतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि देर रात मौसम का तापमान गिर कर छह डिग्री तक चले जाने की संभावना जतायी गयी.
हालांकि पूर्व के मौसम पूर्वानुमान में यह बताया गया था कि 24 जनवरी को तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रिकॉर्ड किया जायेगा, जिस तरह ठंड ने लोगों को एहसास कराया है, उससे मध्य रात्रि तक तापमान छह डिग्री सेल्सियस हो जाने की पूरी संभावना जतायी गयी है. 30 जनवरी से पहले मौसम साफ होने की कोई संभावना नहीं है.
30 जनवरी को न्यूनतम तापमान बढ़ कर 13 डिग्री तक पहुंच जाने और मौसम साफ होने की संभावना बतायी गयी है. रविवार से लेकर अगले पांच दिनों तक मौसम कुहासे और शीत लहर की चपेट में होगा और लोगों को 29 जनवरी तक ठंड से निजात नहीं मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.