नौ साल के सरोज को इलाज के लिए चाहिए 65 हजार

आज भिक्षाटन कर रुपये जुटाने में लगेंगे सामाजिक कार्यकर्ता बक्सर : डुमरांव के रहनेवाले नौ साल के बच्चे सरोज हो ह्रदय रोग की बीमारी है़ चिकित्सकों ने इलाज के लिए तीन लाख 65 हजार रुपये का खर्च बताया है, जो सरोज के पास नहीं है, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीन लाख रुपये किसी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 4:38 AM

आज भिक्षाटन कर रुपये जुटाने में लगेंगे सामाजिक कार्यकर्ता

बक्सर : डुमरांव के रहनेवाले नौ साल के बच्चे सरोज हो ह्रदय रोग की बीमारी है़ चिकित्सकों ने इलाज के लिए तीन लाख 65 हजार रुपये का खर्च बताया है, जो सरोज के पास नहीं है, लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीन लाख रुपये किसी तरह से जुटा लिया है, फिर भी 65 हजार रुपये की जरूरत है़ बच्चे का ऑपरेशन दिल्ली में होना है और उसका टिकट 26 जनवरी को बन चुका है. पीडि़त परिवार के लिए अब 65 हजार रुपये जुटाने में परेशानी आ रही है.
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शेष राशि को जुटाने के लिए भिक्षाटन करने का मन बना लिया है. छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने बताया कि डुमरांव के नौ साल के सरोज का हृदय रोग का ऑपरेशन होना है. जिसके लिए आम आदमी पार्टी के छात्र युवा संघर्ष समिति के सर्वेश कुमार पांडेय, पिंकू राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मगर अब 65 हजार रुपये जुटाने के लिए भिक्षाटन करने के अलावा कोई उपाय नहीं दिख रहा है. आप पार्टी के बक्सर लोकसभा प्रभारी श्वेता पाठक ने बताया कि 25 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन कर बीमार सरोज के लिए पैसे जुटाये जायेंगे.
उन्होंने जिले के संपन्न और सामाजिक सरोकार रखनेवाले लोगों से मदद की अपील की है, ताकि सरोज का इलाज दिल्ली में कराया जा सके. ज्ञात हो कि साधारण परिवार के नौ वर्षीय सरोज में असाधारण प्रतिभा है और इसको बचाने के लिए पूरे जिले के सामाजिक कार्यकर्ता लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version