पुल निर्माण के लिए अनशन पर बैठे डॉ स्वामीनाथ

ब्रह्मपुर : गंगा नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर नैनिजोर मठिया पर लगातार तीसरी बार 26 जनवरी को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्रह्मपुर के पूर्व विधायक 80 वर्षीय डॉ स्वामीनाथ तिवारी अनशन पर बैठ गये. श्री तिवारी ने कहा कि पिछले साल अप्रैल माह में बिहार घाट पर उनका अनशन दसवें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:12 AM

ब्रह्मपुर : गंगा नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग को लेकर नैनिजोर मठिया पर लगातार तीसरी बार 26 जनवरी को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ब्रह्मपुर के पूर्व विधायक 80 वर्षीय डॉ स्वामीनाथ तिवारी अनशन पर बैठ गये. श्री तिवारी ने कहा कि पिछले साल अप्रैल माह में बिहार घाट पर उनका अनशन दसवें दिन प्रशासन के इस वादे पर टूटा था कि पीपा पुल शीघ्र बन कर तैयार होगा,

लेकिन दस माह बितने के बाद भी अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं निकाला़ लिहाजा इस बार की लड़ाई आर पार की होगी़ डॉ तिवारी ने कहा कि सरकार को समय निश्चित करना होगा,तभी जाकर हमारा अनशन समाप्त होगा.

इस सरकार के नाम पर हम अपना प्राण देना सौभाग्य समझेंगे. भाजपा सरकार को भी कटघरे में लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में गंगा पर पीपा पुल निर्माण को कहा गया था,लेकिन भाजपा सरकार भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
जनता की समस्याओं से किसी को सरोकार नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के नामुइंदे इस समस्या को एक पार्टी से जोड़ कर देखते हैं. जबकि इस समस्या में सभी जाति,धर्म एवं पार्टी के लोग हैं, जिनकी भूमि गंगा के उस पार है. अगर पुल बन कर तैयार हो जाता है, तो उसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा़.
डॉ़ तिवारी के साथ सरोज तिवारी, रामजी तिवारी उर्फ बुआ तिवारी, सत्यदेव तिवारी, मैनेजर यादव, नन्दजी यादव, मुखिया राज किशोर ततवा सहित अन्य समाजसेवी हैं.

Next Article

Exit mobile version