वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर निकला मार्च
संवाददाता, बक्सर
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार को लौह संग्रह सहयोग समिति के तत्वावधान में स्टैचू ऑफ यूनिटी और रन फॉर यूनिटी के संयुक्त संयोजन में किला मैदान से एकता मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल सदस्य वंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे.एकता मार्च में सदर विधायक डॉ सुखदा पांडेय, ब्रह्मपुर विधायक दिलमणि देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह संयुक्त रूप से सरदार पटेल अमर रहे और वंदे मातरम् के नारों के बीच प्रस्थान किया. एकता मार्च किला मैदान से शुरू होकर रामरेखा घाट, मुनीम चौक, जमुना चौक, ठठेरी बाजार, मेन रोड होते हुए पुन: किला मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ. यह मार्च लौह संग्रह समिति के जिला संयोजक राजाराम पांडेय और रन फॉर यूनिटी के प्रमुख बैकुंठनाथ शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नमो के संदेश संयोजक अखिलेश पांडेय, पूर्व विधायक डॉ स्वामीनाथ तिवारी, परशुराम चतुर्वेदी, विनोद कुमार चौबे, भोला सिंह, बलराम पांडेय, प्रियव्रत सिंह, संत सिंह,सिद्धनाथ सिंह, जयशंकर पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, विश्वामित्र सिंह, सुशील राय, धनंजय राय, राणा प्रताप सिंह, हीरामन पासवान, राजीव रंजन सिंह, निर्भय राय, शेषनाथ पाठक, सौरभ तिवारी, माधव चंद श्रीवास्तव, पुनीत सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.