गांधी विचार मंच ने करायी निबंध प्रतियोगिता

बक्सर : गांधी विचार मंच द्वारा गांधी पार्क कवलदह पोखरा में गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया और बच्चों की निबंध प्रतियोगिता इस मौके पर आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में 8 वीं कक्षा के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र नीशू कुमार को पहला स्थान, मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:00 AM

बक्सर : गांधी विचार मंच द्वारा गांधी पार्क कवलदह पोखरा में गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया और बच्चों की निबंध प्रतियोगिता इस मौके पर आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में 8 वीं कक्षा के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र नीशू कुमार को पहला स्थान, मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र को दूसरा स्थान और आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार की छात्रा रेखा कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला. आरएन स्कूल की साक्षी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने किया.

मौके पर स्वराज की परिकल्पना पर संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें गांधी के स्वराज के सपने की चर्चा की गयी और कहा गया कि गांव का विकास उसी स्वराज में निहित है.अध्यक्षीय भाषण में महात्मा गांधी विचार मंच के संयोजक जंग बहादुर राजपुरिया ने कहा कि पुण्यतिथि पर गांधी जी को याद कर युवाओं को सच्चे आदर्शों के लिए प्रेरित किया जा सकता है. वक्ताओं में भरत प्रसाद, कुमार नयन, राम वचन राम, सुरेश मिश्रा, अरविंद सिंह,मैनेजर सिंह आदि शामिल रहे. जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजवंश मिश्रा ने किया.

Next Article

Exit mobile version