दूसरे दिन भी अनशन पर रहे फुटपाथी दुकानदार

बक्सर : फुटपाथी दुकानदारों ने अपना अनशन नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी जारी रखा और अपना विरोध-प्रदर्शन किया.अनशनकारियों का कहना है कि जब तक टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस संबंध में सरकार में जो प्रक्रिया लंबित है उसे पूरा करने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:14 AM

बक्सर : फुटपाथी दुकानदारों ने अपना अनशन नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी जारी रखा और अपना विरोध-प्रदर्शन किया.अनशनकारियों का कहना है कि जब तक टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस संबंध में सरकार में जो प्रक्रिया लंबित है उसे पूरा करने का काम अविलंब नगर पर्षद के अधिकारी करें, वरना आंदोलन और उग्र किया जायेगा. इस संबंध में शहर स्तरीय फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राम ने बताया कि अगर कमेटी का गठन नहीं किया जायेगा अथवा फुटपाथी दुकानदारों को जगह देकर रोजगार का स्थान नहीं दिया जायेगा,

तब तक अनशनकारी अनशन जारी रखेंगे. श्रीराम ने बताया कि नौ फरवरी को फुटपाथी दुकानदारों द्वारा विरोध मार्च निकाला जायेगा, जिसमें शहर के सभी फुटपाथी दुकानदार शामिल होंगे. अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करनेवालों में छात्र नेता अजय सिंह कुशवाहा, विमल कुमार सिंह, सौरभ तिवारी, गोविंद सिंह, अनिल कुमार, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, आदि शामिल रहे.

फुटपाथी दुकानदारों के समर्थन में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला संयोजक चंदन पटेल भी उतर आये हैं. नगर पर्षद के पदाधिकारी के खिलाफ सोमवार को पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, तब तक उन्हें हटाना दुर्भाग्यपूर्ण कदम है. पुतला दहन कार्यक्रम में कृष्णा देशमुख, कैफ अली, अब्दुल जाबिर, आकाश कुमार,राजा विकास जायसवाल आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version