13 को निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस
केसठ : प्रखंड में 13 फरवरी को हिंदू ब्रदर संगठन के तत्वावधान में महावीरी झंडा को लेकर बाइक जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस केसठ मां भवानी मंदिर के परिसर से निकल कर चौगाईं, बैदा, डुभकी होते हुए डुमरांव पहुंचेगा, जहां से पुन: मुख्य मार्ग होते हुए सरैया, आथर, बासुदेवा, नावानगर, भटौली होते हुए पुन: केसठ […]
केसठ : प्रखंड में 13 फरवरी को हिंदू ब्रदर संगठन के तत्वावधान में महावीरी झंडा को लेकर बाइक जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस केसठ मां भवानी मंदिर के परिसर से निकल कर चौगाईं, बैदा, डुभकी होते हुए डुमरांव पहुंचेगा, जहां से पुन: मुख्य मार्ग होते हुए सरैया, आथर, बासुदेवा, नावानगर, भटौली होते हुए पुन: केसठ पहुंचेगा.
यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत समापन किया जायेगा. संगठन के अध्यक्ष मुन्ना यादव ने बताया कि इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और इस जुलूस को लेकर संबंधित थाने और प्रशासन को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि यह जुलूस गो हत्या पर रोक लगाने, भारतीय संंस्कृति की रक्षा करने समेत दर्जनों उद्देश्यों को लेकर निकलेगा. मौके पर नेपाली बाबा, गोरख कुशवाहा, नरेंद्र प्रताप पांडेय, रामजी पासवान, धर्मेंद्र पासवान, प्रमोद यादव, शशिकांत पंडित, छोटे लाल समेत अन्य शामिल रहे.