कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को खिलायी गयी दवा

डुमरांव़ : बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यकर्ताओं व शिक्षकों की देखरेख में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी. बच्चों में कुपोषण, जनित इमिनिया से बचाव व खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर को लेकर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1-6 साल और विद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:45 AM

डुमरांव़ : बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यकर्ताओं व शिक्षकों की देखरेख में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी. बच्चों में कुपोषण, जनित इमिनिया से बचाव व खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर को लेकर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1-6 साल और विद्यालयों में 6-19 वर्ष के बच्चों को दवा खिलाई गयी.

चौक रोड कन्या मध्य विद्यालय कमलेश सिंह, महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय मो़ शरीफ अंसारी, महाबीर चबूतरा मध्य विद्यालय, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय, महाजनी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका लालमुनि देवी की देखरेख सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच दवा की खुराक दी गयी.

इस बाबत बीइओ विजय कुमार ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी और समुदाय में अन्य सदस्यों को भी कृमि नियंत्रण की दवाई का लाभ मिलती है, क्योंकि वातावरण में कृमि की संख्या कम हो जाती है़

दी गयी स्वस्थ रहने की जानकारी
नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पीये, खाने को ढक कर रखें, साफ पानी में फल व सब्जियां धोये, आस-पास सफाई रखें, जूते-चप्पल पहनें, खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें और विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद अपने हाथ साबुन से अवश्य धोएं.
वहीं, चक्की़ प्रखंड क्षेत्र के तमाम स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर छह से 19 साल तक के बच्चो को कुपोषण जनित एनिमिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की दवा पिलायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के भोला डेरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल ओझा द्वारा बच्चो को कृमिनाशक दवा पिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

Next Article

Exit mobile version