सांसद अश्विनी चौबे के अनशन स्थल पर पहुंच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा

सूबे में राष्ट्रपति शासन ही विकल्प राज्य सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बक्सर से फूंका जायेगा बक्सर : अांबेडकर चौक पर अपना अनशन तोड़ने के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बक्सर से फूंका जायेगा और महागंठबंधन की सरकार चलानेवाले बड़े और छोटे भाई लालू-नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 3:55 AM

सूबे में राष्ट्रपति शासन ही विकल्प

राज्य सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बक्सर से फूंका जायेगा
बक्सर : अांबेडकर चौक पर अपना अनशन तोड़ने के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बक्सर से फूंका जायेगा और महागंठबंधन की सरकार चलानेवाले बड़े और छोटे भाई लालू-नीतीश जेल जायेंगे. बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राज्यपाल को अनुरोध कर दिया गया है और दिल्ली जाकर वे राष्ट्रपति महोदय से भी राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार लगायेंगे.
सुबह के बाद देर रात समाप्त हुए अनशन के बाद अपने जोशपूर्ण भाषण में सांसद ने कहा कि आठ हजार करोड़ का घोटाला धान की खरीद में हुआ है. इसकी जांच की मांग की जायेगी और इसी घोटाले में दोनों भाई जेल जायेंगे. उन्होंने बताया कि गांव-गांव में भारतीय जनता पार्टी शहीदी जत्था तैयार करेगी और फिर गांव-गांव में आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा, जिस तरह विश्वामित्र की धरती पर भगवान राम और लक्ष्मण ने ताड़का समेत अन्य राक्षसों का वध किया था. उसी तरह विश्वामित्र की धरती से भाजपा जंगलराज टू चलानेवाले भाइयों का वध करेगी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में किये गये अनशन और विरोध मार्च के बाद देर शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी अनशनस्थल पर आये और उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह कानून व्यवस्था की स्थिति बन गयी है,
उसमें राष्ट्रपति शासन ही एक मात्र विकल्प है. राजद के विधायक राज बल्लभ यादव ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर जंगलराज काे सबूत दे दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाये जाने का रास्ता साफ हो सके.उन्होंने राज बल्लभ यादव को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. अनशन स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राज्य की अराजक स्थिति के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
वहीं, किसान मोरचा के नेता और भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि जब तक विशेश्वर हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक भाजपा चुप नहीं बैठेगी. कार्यक्रम में शंभुनाथ पांडेय, प्रदीप दुबे, पुनीत सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version