सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन पर ही पैसा लेंगे
अपनी मांगों को लेकर भू-धारी किसानों ने की कृष्णाब्रह्म में बैठक डुमरांव : एनएच 84 जिला भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड के कृष्णाब्रह्म में 42 मौजा से जुड़े भू-धारी किसानों ने अपनी पांच सूत्री मांगों के संदर्भ में बैठक कर रणनीति तय की. बैठक की अध्यक्षता गणेश राय व संचालन अनिल कुमार […]
अपनी मांगों को लेकर भू-धारी किसानों ने की कृष्णाब्रह्म में बैठक
डुमरांव : एनएच 84 जिला भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड के कृष्णाब्रह्म में 42 मौजा से जुड़े भू-धारी किसानों ने अपनी पांच सूत्री मांगों के संदर्भ में बैठक कर रणनीति तय की. बैठक की अध्यक्षता गणेश राय व संचालन अनिल कुमार राय ने किया. बैठक में भू-धारी किसानों ने एक स्वर से कहा कि जब तक विभाग माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करता,तब तक किसान पैसा नहीं लेंगे. किसानों ने चौड़ी करण के लिए पुन: गजट करना,
जमीनी स्वरूप को व्यवसायिक करण करना, विस्थापितों को पुर्नवास की व्यवस्था,आकलन के अनुसार भुगतान करना तथा मौजावार कैंप लगा कर समस्याओं के निदान सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. किसानों ने कहा कि पैदवार जमीन की कम कीमत हम किसानों को कभी मंजूर नहीं होगा़ मौके पर इश्वरचंद्र विद्यासागर, सुरेश सिंह, काशीनाथ सिंह, वेद व्यास पांडे सहित अन्य मौजूद थे़