एक करोड़ रुपये से नाली और गलियों का होगा पक्कीकरण
29 फरवरी को खुलेगी निविदा, एक माह में पूरे होंगे काम डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के 26 वार्डों में से 14 वार्डों का एक करोड़ एक लाख चौवालिस हजार दो सौ की राशि से कयाकल्प होनेवाला है. इन वार्डों में पीसीसी सड़क, ईंट सोलिंग व नालियों के पक्कीकरण के लिए नगर पर्षद ने योजना […]
29 फरवरी को खुलेगी निविदा, एक माह में पूरे होंगे काम
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के 26 वार्डों में से 14 वार्डों का एक करोड़ एक लाख चौवालिस हजार दो सौ की राशि से कयाकल्प होनेवाला है. इन वार्डों में पीसीसी सड़क, ईंट सोलिंग व नालियों के पक्कीकरण के लिए नगर पर्षद ने योजना को स्वीकृत कर लिया है.
इन योजनाओं के कार्यावन्यन को लेकर 29 फरवरी को निविदा खोली जायेगी़ इसके लिए नप ने तैयारी पूरी कर ली है़ वहीं, 14 वार्डां में विकास योजनाओं की अनदेखी को लेकर इन वार्डों के पार्षद खफा हैं. कई पार्षदों ने बताया कि अपने वार्डों में विकास को लेकर वार्ड की जनता वार्ड पार्षद को चुनती है, लेकिन नप प्रशासन की अनदेखी से विकास कार्य बाधित हो रहा है़
पार्षदों ने बताया कि कई वार्डों में दो-दो योजनाओं की मंजूरी दी गयी है. जबकि छूटे हुए वार्डों में प्राथमिकता का हवाला देकर दरकिनार कर दिया गया है़ ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों में आक्रोश है़
क्या कहता है नप
नप प्रशासन ने कहा, प्रत्येक वार्ड में पक्कीकरण व विकास की गति तेज है़ प्राथमिकता के आधार पर 14 वार्डों की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है़