आज से पुलिस सप्ताह शुरू कल होगी मैराथन दौड़
बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन 22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस लाइन में किया जायेगा, जिसके लिए पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह जानकारी देते हुए बक्सर के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 22 फरवरी को सुबह पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन होगा और पौधारोपण भी […]
बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन 22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस लाइन में किया जायेगा, जिसके लिए पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह जानकारी देते हुए बक्सर के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि 22 फरवरी को सुबह पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन होगा और पौधारोपण भी किया जायेगा.
23 फरवरी को मैराथन दौड़ आयोजित होगा, जो गांधी सेतु से शुरू होकर सिंडिकेट, बाइपास,गोलंबर, बुनियादी स्कूल होते हुए नयी बाजार मठिया के रास्ते किला मैदान में जाकर समाप्त होगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी धावकों को टी-शर्ट भी उपलब्ध कराया जायेगा. 24 फरवरी को जिले के विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा 25 फरवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें मद्य निषेध पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा. यह प्रतियोगिता विभिन्न कक्षा वर्ग के बीच तीन भागों में बांटी गयी है.
26 फरवरी को यातायात जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित की जायेगी और फिर 27 फरवरी को क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पुलिस और सिविल प्रशासन बनाम मीडिया का मैच होगा. बाद में नगर भवन में समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और फिर शाम में नगर भवन में ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा.