सफेद कबूतर उड़ा शांति की हुई अपील
– झंडोत्तोलन के साथ बिहार पुलिस सप्ताह का कार्यक्रम शुरू बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन बक्सर पुलिस द्वारा सोमवार को बिहार पुलिस का झंडोत्तोलन कर छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इटाढ़ी रोड स्थित पुलिस केंद्र में एसपी उपेंद्र शर्मा ने सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया.पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस महकमें में […]
– झंडोत्तोलन के साथ बिहार पुलिस सप्ताह का कार्यक्रम शुरू
बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन बक्सर पुलिस द्वारा सोमवार को बिहार पुलिस का झंडोत्तोलन कर छह दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इटाढ़ी रोड स्थित पुलिस केंद्र में एसपी उपेंद्र शर्मा ने सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया.पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस महकमें में काफी उत्साह देखने को मिला.
हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिला.मौके पर उपस्थित डीएम, सीजेएम, डीएसपी व सभी थानाें के प्रभारियों ने एक साथ मिल कर बैलून छोड़ बिहार पुलिस आसमान की उचाई छुवे ऐसी सभी नेमिल कर कामना की. इसके बाद समाज मेें शांति कायम रहे, इसके लिए आसमान में सफेद कबूतर को उड़ाया गया.
पुलिसकर्मियों ने समाज में हमेशा शांति बनी रहे इसके लिए हमेशा सजग रहने के लिए वचनबद्ध रहेंगे. झंडोत्तोलन के बाद पुलिस केंद्र में पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों ने पौधारोपण भी किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है.समाज से अराजकता को दूर रखने के लिए पुलिस की भूमिका अहम होती है.24 घंटे ड्यूटी बजा कर समाज की सेवा करते हैं. रात हो या दिन हर वक्त पुलिस लोगों की रक्षा करने के लिए तत्पर रहती हैै.