डुमरांव़ : दानापुर बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर सोमवार की देर रात मोकामा शटल से गिर कर चार वर्षीय कृष्णा कुमार जख्मी हो गया़ स्थानीय जीआरपी व समाजसेवियों ने तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया़ जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी़ मृतक बिहिया के जज बाजार निवासी अवध बिहारी साह का पुत्र बताया जाता है़
मौत के बाद जीआरपी ने पोस्टमॉर्टम के लिए बक्सर भेज दिया है़ परिजनों ने बताया कि बिहिया में रेलवे ट्रैक के नजदीक घर है़ खेलने के दौरान स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर बच्चा चढ़ गया और डुमरांव में यह हादसा हुआ़ मौत की खबर पाकर मृतक बच्चे के परिजन रोते- विलखते डुमरांव पहुंचे़