चिनगारी से पटाखे में विस्फोट

हादसा : बम विस्फोट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल नगर थाना क्षेत्र के सराय फाटक में चूल्हे की चिनगारी से घर में रखे पटाखों के जखीरे में आग लग गयी और भयानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद घर का मालिक मंसूर आलम और उसकी बेटी बुरी तरह विस्फोट सेझुलस गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:30 AM
हादसा : बम विस्फोट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल
नगर थाना क्षेत्र के सराय फाटक में चूल्हे की चिनगारी से घर में रखे पटाखों के जखीरे में आग लग गयी और भयानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद घर का मालिक मंसूर आलम और उसकी बेटी बुरी तरह विस्फोट सेझुलस गयी.
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सराय फाटक स्थित एक घर में पटाखा विस्फोट से घर के गृहस्वामी मंसूर आलम एवं उसकी बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी. विस्फोट इतना जोरदार था कि तुरंत गांव के लोग जुट गये.
विस्फोट काफी देर तक होता रहा, क्योंकि वहां पर कई तरह के विस्फोटक रखे थे. जख्मी को इलाज के लिए पड़ोस के लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना दिन के करीब डेढ़ बजे उस समय घटी जब घर के मुखिया मंसूर आलम चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया.
इसी दौरान आग की चिनगारी समीप में रखे गये पटाखे पर जा पड़ी और देखते- ही- देखते जोरदार धमाके शुरू हो गये. आग की वजह से पटाखे एवं बमों की विस्फोट से 60 वर्षीय मंसूर आलम पिता स्व अली हुसैन एवं अविवाहित 22 वर्षीया शमीमा खातून बुरी तरह बारूद से जल गयी. मंसूर आलम का चेहरा, पैर दोनों हाथ काफी जल चुके थे एवं फटी जगहों से रक्तस्राव शुरू था.
घटना के बाद पड़ोसी लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये, जहां पीड़ित को आपातकाल में इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक एवं कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के तहत बैंडेज, पट्टी एवं मरहम तथा दवाइयां दे पीड़ित के बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस संबंध में मंसूर आलम की बेटी लाडली खातून ने बताया कि परिवार के पास पटाखे बनाने व बेचने का लाइसेंस है.
पटाखा बना कर रखा गया था कि दिन के करीब डेढ़ बजे पिता जी चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया इसी दौरान चिनगारी से पटाखे में आग लग गयी और विस्फोट शुरू हो गया. इससे वहां मौजूद पिताजी एवं बहन बुरी तरह जल गये.

Next Article

Exit mobile version