हनुमतधाम कमरपुर में हुआ कंबल वितरण
बक्सर : सदर प्रखंड के हनुमत धाम कमरपुर गांव में श्री नारायण दास भक्त माली सेवा संस्थान के नेतृत्व में खंडवा आश्रम से पधारे परम पूज्य ब्रह्मचारी जी महाराज के कमलों द्वारा बुधवार को गरीबों, असहायों के बीच कंबल तथा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी ,किताब ,एवं बैग वितरण किया गया. […]
बक्सर : सदर प्रखंड के हनुमत धाम कमरपुर गांव में श्री नारायण दास भक्त माली सेवा संस्थान के नेतृत्व में खंडवा आश्रम से पधारे परम पूज्य ब्रह्मचारी जी महाराज के कमलों द्वारा बुधवार को गरीबों, असहायों के बीच कंबल तथा सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी ,किताब ,एवं बैग वितरण किया गया. संस्थान को मार्गदर्शन बरसाना धाम के पूज्य संत श्रीरामराज दास जी महाराज एवं वृंदावन गोवर्द्धन धाम के पूज्य संत मास्टर बाबा का प्राप्त है.
साथ ही परम गुरुदेव नारायण दास भक्तमाली उर्फ मामा जी के साहित्य एवं धार्मिक उपक्रमों का देश भर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं कोषाध्यक्ष दीनदयाल दास ने कहा कि संस्थान द्वारा सालों भर असहाय, गरीबों, गरीब कन्याओं के शादी विवाह में योगदान किया जाता है. मौके पर सीया दीदी, रामू, गोपाल शर्मा, श्याम प्रकाश, दीनबंधु दास, रवि समेत ग्रामवासी मौजूद थे.