रामचरित मानस मानव जीवन की कुंजी है: अन्नपूर्णा

बक्सर : श्री नारायण दास भक्त माली मामा जी के पुण्यतिथि सप्ताह के अवसर पर हनुमत धाम कमरपुर में मैहर धाम से पधारीं कथा वाचक अन्नपूर्णा दीदी ने बुधवार को कथा में भक्तों को श्रवण विश्वामित्र जी द्वारा राम लक्ष्मण को दशरथ से मांग कर बक्सर की लीला, अहिल्या उद्धार से जनकपुर दर्शन, फुलवारी लीला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 4:33 AM

बक्सर : श्री नारायण दास भक्त माली मामा जी के पुण्यतिथि सप्ताह के अवसर पर हनुमत धाम कमरपुर में मैहर धाम से पधारीं कथा वाचक अन्नपूर्णा दीदी ने बुधवार को कथा में भक्तों को श्रवण विश्वामित्र जी द्वारा राम लक्ष्मण को दशरथ से मांग कर बक्सर की लीला, अहिल्या उद्धार से जनकपुर दर्शन, फुलवारी लीला का वर्णन किया. मामा जी की पदों का उन्होंने गान किया. सामाजिक विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में तो पापाचार, अनाचार हो रहा है

इसके लिए भगवान से प्रार्थना की. उर्वशी एवं अर्जुन के प्रसंग को सुनाया. फुलवारी प्रसंग पर चर्चा करते हुए अन्नपूर्णा दीदी ने कहा कि रामचरित मानस मानव जीवन की कुंजी है. इसको अपना कर हम गृहस्थी को धन्य, सुमंगलम बना सकते हैं. रामचरित मानस में भाई-भाई का प्रेम, मित्र-मित्र का प्रेम, पत्नी -पति का प्रेम, राजा-प्रजा का प्रेम समस्त जीवन के मंगल के लिए सभी आदर्शों का वर्णन किया गया है. इसके बाद हल्दी मटकोर की विधि पूरी हुई.

Next Article

Exit mobile version