पंचायत चुनाव. 28 को जारी होगी अधिसूचना, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
सात प्रखंडों में पांच चरणों में चुनाव डुमरांव : अनुमंडल के सात प्रखंडों मेंं क्रमवार पांच चरणों में चुनाव संपन्न होगा़ इसके लिए 25 फरवरी को ही अधिसूचना जारी हाे गयी है, जिससे राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी आरओ को मेल पर भेज दिया है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. […]
सात प्रखंडों में पांच चरणों में चुनाव
डुमरांव : अनुमंडल के सात प्रखंडों मेंं क्रमवार पांच चरणों में चुनाव संपन्न होगा़ इसके लिए 25 फरवरी को ही अधिसूचना जारी हाे गयी है, जिससे राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी आरओ को मेल पर भेज दिया है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है.
सभी प्रखंडों की पंचायतों में आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा़ चुनाव को लेकर प्रखंडों में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ं आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डुमरांव अनुमंडल में 11 मार्च से अधिसूचना शुरू होगी, जो विभिन्न प्रखंडों में सात अप्रैल तक पूरी हो जायेगी़ वहीं 10 मई से क्रमवार मतदान शुरू होकर अंतिम मतदान 30 मई को कराये जायेंगे़
गावों में बढ़ी चुनावी सरगरमी : पंचायतों के विभिन्न गावों में पदों के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है़ गावों के चौपालों पर संभावित उम्मीदवारों की चर्चाओं में तेजी आयी है़ मुखिया व अन्य पदों के उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को लेकर मतदाताओं के घर दस्तक देना शुरू कर दिये है़ं कई पंचायतों में इस बार मुखिया पद के उलटफेर होने से मतदाताओं के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है़
विकास होगा चुनावी मुद्दा : पंचायत चुनावों में विकास का मुद्दा हावी रहेगा़ विकास से परहेज करनेवाले मुखियाओं का इस बार पत्ता साफ होने की प्रबल आशंका है़ पंचायत के गावों में राज्य सरकार ने विकास योजनाओं को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी थी,लेकिन कई पंचायतों में विकास के नाम पर कागजी खानापूर्ति की गयी़ ग्रामीण बताते हैं कि विकास के नाम पर कई घोटाले का परदाफाश हुआ और दर्जनों मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
प्रखंडाें में चरणवार मतदान
चरण प्रखंड अधिसूचना मतदान
पाचवां डुमरांव, चक्की 11 मार्च 10 मई
छठवां नावानगर 26 मार्च 14 मई
सतवां केसठ, चौगाई 28 मार्च 18 मई
आठवां ब्रह्मपुर 30 मार्च 22 मई
नउवां सिमरी 04 अप्रैल 26 मई
चुनावी कार्यक्रम
पांचवां चरण : नामांकन तिथि- 11 से 18 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच-21
मार्च, नाम वापसी व सिममबल आवंटन 26 मार्च
षष्ठम चरण : नामांकन की तिथि 26 मार्च से 2 अप्रैल, पत्रों की जांच 5 अप्रैल,
नाम वापसी व सिममबल आवंटन 7 अपै्रल
सातवां चरण : नामांकन की तिथि 28 मार्च से 4 अप्रैल, पत्रों की जांच 7 अप्रैल
नाम वापसी व सिममबल आवंटन 9 अप्रैल
आठवां चरण : नामांकन की तिथि 30 मार्च से6 अप्रैल, पत्रों की जांच 9 अप्रैल
नाम वापसी व सिममबल आवंटन 11 अप्रैल
नवम चरण : नामांकन की तिथि 4 अप्रैल से 11 अप्रैल, पत्रों की जांच 16 अप्रैल
नाम वापसी व सिम्बल आवंटन 18 अप्रैल
देने होंगे यह सब कागजात
विभिन्न कोटी के पदों के लिए नामांकन फाॅमाें के साथ जाति प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, मतदाता सूची के अभिप्रमाणित प्रति, प्रस्तावक 21 वर्ष से कम न हों आदि