बीडीओ ने की बैठक
डुमरांव : बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हर हाल में करना होगा. अगर आदर्श आचार संहिता के खिलाफ कोई प्रत्याशी, मतदाता काम करेंगे, तो […]
डुमरांव : बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हर हाल में करना होगा. अगर आदर्श आचार संहिता के खिलाफ कोई प्रत्याशी, मतदाता काम करेंगे, तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, जीपीएस कृष्णकांत यादव, कृषि पदाधिकारी मो शौकत अली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
प्रशासन का चला डंडा, हटा बैनर पोस्टर : डुमरांव. पंचायत चुनाव में वैसे लोग होशियार हो जाएं, जो प्रशासन से अनुमति लिये बगैर ग्राम पंचायत व चौक-चौराहों पर अपना बैनर-पोस्टर लगाये हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शनिवार को बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अभियान चला कर बिना अनुमति लिये भावी प्रत्याशियों द्वारा सरकारी भवनों सहित अन्य स्थानों पर टांगे गये बैनर-पोस्टर को हटाया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अमरेंद्र मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.